लखनऊ सामाजिक विजय हरि ट्रस्ट द्वारा पुत्री का जन्म बडे धूमधाम से मनाया गया,

विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य के पुत्री पावनी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । 
लखनऊ :
राम टोला खरिका तेलीबाग स्थित मो० शकील पूर्व पार्षद प्रत्याशी के आवास पर विकास मिश्रा पत्नी प्रिया मिश्रा के पुत्री पावनी मिश्रा का जन्मोत्सव विजय हरि ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा पुत्री को टीका लगाकर, माला पहनाकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ  केक काटकर मनाया गया ।
इस मौके पर पुत्री को उपहार स्वरूप भेंट देकर पुत्री पावनी को सभी लोगो ने अपना अपना शुभ आशीष प्रदान किया तथा सभी सदस्य गण ने केक खाकर जलपान ग्रहण किया ।

विजय हरि ट्रस्ट द्वारा लोगो को रोजगार से जोडा गया लखनऊ

विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगवाया गया ।

लखनऊ :

राजीवनगर तेलीबाग स्थित विजय हरि ट्रस्ट के सदस्यों ,तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस ० के० द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंम्भ कराया गया ।

विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा० विजय त्रिपाठी तथा बून डेन्टल केयर क्लीनिक डा० काजी सज्जाद अहमद द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थान सुफहा कोचिंग सेन्टर न्यू मदरसा राजीव नगर खरिका तेलीबाग लखनऊ में मौलाना मोहम्मद वसीम खाँन के सहयोग से आयोजित किया गया,जिसमें शहर वासी तथा ग्रामवासी सभी लोगो ने परामर्श लिया एवं स्वास्थ्य चेकअप के बाद दन्त चिकित्सक से भी चेक अप करवाया तथा निशुल्क दवा का लाभ लिया । जिसमें मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य गण विजय देवी , सबा परवीन, प्रभात तिवारी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, खुशबू गुप्ता, सुनिन्दा साहू , प्रिया दूबे, शवकत अली समाज सेवक, मोहम्मद शकील पूर्व पार्षद प्रत्याशी खरिका वार्ड प्रथम , अनीता, दिलीप कुमार तथा अवध वृन्दावन डेवलमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष सहित, संम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।

वाराणसी राजातालाब से चुनाव प्रचार की खास रिपोर्ट,

*इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने राजातालाब में चुनाव प्रचार किया,*

*किसानों, अढ़तियो, व्यापारियों सहित ठेला पटरी व्यवसायियों से जनसम्पर्क किया*

*वाराणसी, राजातालाब।* लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान की तिथि जैसे -जैसे नजदीक आ रही है। वैसे- वैसे चुनावी सरगर्मी के साथ प्रचार अभियान भी तेजी पर है। रविवार को वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपने दिन की शुरुआत सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित राजातालाब सब्जी मंडी, चौराहा पर किसानों, अढ़तियो, व्यापारियों सहित ठेला पटरी व्यवसायियों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान अजय राय ने लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बनारस ही नहीं बल्कि पूरा देश नरेंद्र मोदी की अलोकतांत्रिक, अनैतिक सरकार और झूठ के कारोबार से त्रस्त हो चुका है । प्रधानमंत्री मोदी को जनता के मूलभूत सुविधाओं और जरूरतों से कोई मतलब नहीं है। महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है । दो जून की रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी ने काशी समेत पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है । इस बार बनारस की जनता ने खुद को संकल्पबद्ध कर लिया है कि वह इस बार किसी बहकावे में नहीं आने वाली। जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रत्याशी अजय राय का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर हर-हर महादेव के साथ अभिवादन किया तथा उन्हें विजयश्री की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

धन्यवाद 
द्वारा 
राजकुमार गुप्ता 
वाराणसी
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स 
सह संपादक
9473975821

चारधाम यात्रा को लेकर अघिकारियों की सामान्य वार्ता उत्तराखंड हरिद्वार

सनी वर्मा हरिद्वार
न्यूज़ 8791204683

*हरिद्वार 24 मई 2024*
       चार धाम के साथ ही कावड़ यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत हेतु प्रभावी योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी एवम जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने अपने कक्ष में  (जिला कार्यालय रोशनाबाद) बैठक लेते हुए दिए।
      उन्होंने चार धाम तथा कावड़ यात्रा से जुड़े पुलिस, राजस्व, पर्यटन, नगर निगम, एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें और आपस में किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप न रहे। चमगादड़ टापू पार्किंग को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। चमगादड़ टापू पार्किंग में शौचालय, जल, विद्युत, बैठने के साथ ही टेंट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चमगादड़ टापू के साथ ही वैरागी में भी टेंट आदि की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्था हेतु राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए।
     बैठक में एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एडीएम पीएल शाह, सचिव प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश शशानी, एस डी एम मनीष कुमार, अजयवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, ए आर टी ओ रश्मि पंत, एसपी पंकज गैरोला, स्वतंत्र कुमार, स्वपन किशोर, सी ओ ट्रैफिक नताशा सिंह,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एस तोमर, एन एच आई अतुल शर्मा, नगर निगम तरुण मिश्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ

आसान प्रोफेशन है मोबाइल फोटोग्राफी : आशीष कश्यप
• थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के ऑनलाइन शैक्षिक श्रंखला
लखनऊ 16 मई। थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के ऑनलाइन शैक्षिक श्रंखला के अंतर्गत मुम्बई के फिल्म निर्देशक आशीष कश्यप से मोबाइल फोटोग्राफी विषय पर परिचर्चा का प्रसारण किया गया। हाल ही में आशीष के निर्देशन में मुगलसराय जंक्शन फिल्म रिलीज हुई है। वर्तमान में आशीष कई वीडियो एलबम और वेब सिरीज का निर्माण कार्य कर रहे हैं।
मोबाइल फोटोग्राफी विषय पर परिचर्चा पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित कॉसमॉस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के स्टूडियो में किया गया। इसमें आशीष ने बताया कि यूं तो जितना बेहतर तकनीक वाला कैमरा होगा उतनी बेहतर तस्वीरे आएंगी पर सबसे पहले जरूरी होता है कि हम फ्रेम,  लाइट और मूवमेंट को समझे। उसके अनुसार पहले अपने दिमाग में तस्वीर का खाका खींचे फिर उसकी प्लानिंग के अनुसार तस्वीरें ले। उन्होंने कहा कि एक दृश्य की कई तस्वीरे लेना बेहतर रहता है ताकि बेहतर कम्पोजीशन के चुनाव का अवसर मिल सके। इसके साथ ही जरूरी है कि तस्वीर में ऑबजेक्ट कहा अधिक सशक्त दिखेगा वहां उसे फ्रेम के ग्रिड में बैलेंस करना चाहिए। ध्यान रहे कि फ्रेम में बैक लाइट नहीं हर्डल न बने। माइक्रो और वाइड एंगल का चुनाव फ्रेम के अनुरूप करना चाहिए। उन्होंने नाइट विजन फोटोग्राफी करते समय ट्राइपॉड के प्रयोग की मशविरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने मूवमेंट करते समय हाथों को स्थिर करने के साथ साथ मोबाइल कैमरे के सॉफ्टवेयर में स्टेबिलिटी सेवा के उपयोग को जरूरी बताया। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि अगर लखनवी संस्कृति की झलक दिखानी है तो बेहतर होगा कि सुबह या शाम को शूटिंग की जाए जबकि खानपान को शूट करना हो तो तेज रोशनी और चमक-धमक का ध्यान रखना चाहिए। फोटो में डेप्थ दिखने के लिए पेड़ आदि का सहारा लिया जा सकता है।
एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि जल्द ही कॉसमॉस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी कई वीडियो एलबम और वेब सिरीज का निर्माण कार्य करने जा रही है। उन्होंने यह  भी बताया कि नव अंशिका फाउंडेशन और  थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश के युवक युवतियों को रंगमंच, फिल्म और टीवी में अभिनय आदि के प्रशिक्षण के लिए नि:शुल्क 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन थिएटर  वर्कशॉप का आयोजन हजरतगंज सप्रू मार्ग स्थित दिलीपपुर टावर, 20, ए.बी ब्लॉक तृतीय तल मे संचालित फिल्म अकादमी परिसर में 01 जून  2024, 11 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित होने जा रही हैं I यह कार्यशाला पद्मश्री राज बिसारिया को समर्पित की गई है। इसमें वरिष्ठ फिल्म निर्देशक दिनेश वर्मा, फिल्माकार आशीष कश्यप सहित वरिष्ठ जनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यशाला में 5 साल से लेकर 60 साल तक के उत्तर प्रदेश के युवक युवतियों प्रतिभाग कर सकते हैं। 
भवदीय
नीशू त्यागी
अध्यक्ष नव अंशिका फाउंडेशन उ०प्र० लखनऊ
दबीर सिद्दीकी सचिव थिएटर & फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन, 
फिल्म अकादमी, दिलीपपुर टावर, 20, ए.बी ब्लॉक तृतीय तल सप्रू मार्ग, हज़रतगंज लखनऊ,
9335222238,
9721700025
 8604535051

पानी नही तो वोट नही चुनाव बहिष्कार चेतावनी

*पानी नहीं तो वोट नहीं, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी*

*वाराणसी: राजातालाब*

चुनावी प्रचार के शोर में अब चुनाव बहिष्कार के नारे भी सुनाई पड़ने लगे हैं। गर्मी के जोर पकड़ते ही राजातालाब तहसील मुख्यालय में पेयजल संकट गंभीर रूप लेने लगा है। कई इलाकों में पीने के पानी के लाले हैं।

इन्हीं परिस्थितियों से परेशान विकास खंड आराजीलाईन क्षेत्र के कचनार, राजातालाब, रानी बाज़ार गाँव के बाशिंदों ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान दिवस पर मतदान बहिष्कार की घोषणा की।

यहाँ के ग्रामीण रविवार को राजातालाब पशु हास्पिटल परिसर में एकजुट होकर जल जीवन मिशन हर घर जल नल योजना क्रियान्वित कराने वाले अधिकारियों, जनप्रतिनीधियो और कार्यदाई संस्था एलएंडटी के विरोध में बैठक कर नाराज़गी जताई। स्थानीय मतदाताओं ने 24 घंटे के अंदर समस्या का समाधान नही हुआ तो क्षेत्र में ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर टांग कर लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी है। नागरिकों का कहना है कि पिछले चार माह से पानी के लिए परेशान हैं।

ग़ौरतलब है कि रानी बाजार और कचनार गाँव में पिछले कई साल से पेयजल संकट है। हैण्डपम्प और कुएँ सूखने के साथ ही आसपास हैंडपंप न होने से काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। जल निगम की पुरानी पाइपलाइन से पीने का पानी मिल रहा था परंतु चार माह पहले नई पाइपलाइन के लिए खुदाई के चलते पुरानी पाइपलाइन ध्वस्त हो जाने से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम व जल संस्थान को अर्जी दी जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में श्रीनाथ गुप्त, दिनेश विश्वकर्मा, मुरारी केशरी, रमेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

धन्यवाद 
द्वारा 
राजकुमार गुप्ता 
वाराणसी
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
9473975821
वाराणसी

लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान जी के नामांकन,

लखनऊ इंदिरा नगर क्षेत्र से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए इस अवसर पर पूराने काग्रेसीं तालिब भाई और डॉक्टर जियाराम वर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री राजबहादुर सिंह डॉक्टर सहजाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित और सभी कार्यकर्ता रैली के साथ केसरबाग पर जा कर समापन किया और हजारो की तादाद मे दूर दूर से आए हुए महिलाए और सभी कार्यकर्तओं ने भाग लिया और अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए समर्पित रूप से उपस्थित दिखे, खबर फटाफट पत्रकार नीलू वैश्य हजरतगंज, पत्रकार संजय सक्सैना रकाबगंज, पत्रकार दिनेश कुमार ऐसबाग पत्रकार सम्पादक पवन कुमार रस्तोगी लखनऊ हजरतगंज फोन 9451088688,वाटसेप 9839780765,

Featured Post

लखनऊ सामाजिक विजय हरि ट्रस्ट द्वारा पुत्री का जन्म बडे धूमधाम से मनाया गया,

विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य के पुत्री पावनी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।  लखनऊ : राम टोला खरिका तेलीबाग स्थित मो० शकील पूर्व पार्षद ...