बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती भजन संध्या वाराणसी

[26/04, 2:10 pm] Pawan: *कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू पर बाबा के भजन संध्या पर रोक*
वाराणसी 26 अप्रैल कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहा देश ही नही पूरे विश्व मे तबाही का आलम है पर आज भी भारत मे इसकी रफ्तार अन्य देशो की तुलना मे कम है उसका मुख्य कारण इस महामारी के संकट से पूर्व ही देश के *प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता को विश्वास मे ले कर जनता कर्फ़्यू लॉक लाकडाउन जैसे मजबूत और कठोर निर्णय लेकर देश को बचाने की दिशा मे लगातार काम करने की नीति* से अन्य देशो की अपेक्षा भारत लगातार कोरोना को हराने की लड़ाई मे मजबूती से संघर्ष करते आगे बढ़ रहा है एक माह के लकडाउन के बाद गहन समीक्षा कर सरकार द्वारा निर्माण के प्रोजेक्ट आवश्यक वस्तुओ के निर्माताओं की फैक्ट्रियों को कठोर और सुरक्षित दिशानिर्देशो के साथ शुरू करने का आदेश दिया  जिसमें देश के *प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य सोशल डिस्टेसिग के साथ शुरू हुआ पर आश्चर्य की बात है कि जिस महादेव के भक्त स्वयम् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयम् है और उनही की कृपा से वो अपना शासन सुचारू रूप से निर्विघ्न चला रहे है उन्ही के आराध्य की सैकडो वर्षो से चली आ रही परम्परा को बन्द कर दिया गया है जब कि बाबा विश्वनाथ को भजन व संगीत सुनाने को बिस्मिल्ला खां जैसे संगीत के सितारे ललाहित रहते थे रोज उनको वो शहनाई सुनाया करते थे जिस महादेव को नृत्य और गायन का भी ईश्वर माना गया नटराज जिसका नाम है उनकी भजन बन्द कर दिया गया है* क्या यह उस देवो के देव महादेव को रूष्ट करने के लिए काफी है वैसे तो वो भोलेनाथ है परन्तु वही वह तांडवनृत्य कर के विनाश के देव भी है *प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी का ध्यान इस ओर दिलाना चाहूंगा कि *बाबा विश्वनाथ को भजन सुनाने के लिए जो मात्र चार व्यक्ति सुबह शाम आते है* उनको पास उपलब्ध कराएं 
   *वैसे महादेव के शिवालय मे इस संकट की घड़ी मे सुरक्षा की दृष्टि से भक्तों का दर्शन बन्द है पर बाबा विश्वनाथ के दरबार मे मात्र चार भजन गायकों को लॉक डाउन के दौरान मन्दिर ना आने देने का निर्णय गलत रहा बाबा के दरबार मे भजन संध्या के कार्यक्रम से जहाँ काशी विश्वनाथ मंदिर मे भगवान सहित सुरक्षा एवं सेवा मे लगे भक्तो मे अद्भुत शक्ति का संचार होता है वही बाबा का अपना दरबार गुलजार रहता है यहाँ के भजन संध्या से सम्पूर्ण काशी को एवं जनमानस को बाबा के कवच और सुरक्षा की अनुभूति होती है* जिसे लेकर भक्तो मे रोश व्याप्त है खैर जब श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो बाबा के भजन संध्या के कार्यक्रम को अब जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से शुरू कराने का आदेश देने की काशी की जनता उम्मीद और मांग प्रधानमंत्री  जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से करता हूँ कि *जिला प्रशासन को आदेश देकर  अविलंब भजन संध्या  का कार्यक्रम शुरू  कराए ।  **खैर*
                   
                युद्ध अभी शेष है 


*प्रगति यात्रा मासिक समाचार पत्र*
[26/04, 7:17 pm] पत्रकार वाराणसी: चन्द्रशेखर सिंह
व्यूरो चीफ पूर्वांचल
प्रगति यात्रा समाचार
[26/04, 7:17 pm] पत्रकार वाराणसी: 9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...