जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुड वर्क वाराणसी

वाराणसी/दिनांक 25 अप्रैल, 2020 (सू0वि0)


*जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र मड़ौली का किया निरीक्षण*


*हाट स्पाट क्षेत्र के अन्दर किसी को जाने और न ही किसी को बाहर आने की कत्तई अनुमति नहीं होगी*


*जरुरी खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि बैरिकेड पर ही मिलेगा, लोगो को लाउडस्पीकर से इसकी सूचना दी जायेगी*


*जिससे लोग केवल छूट समय मे आवश्यक चीजें खरीद सकेंगे*



        जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को मण्डुआडीह थाना क्षेत्र स्थित मड़ौली गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस गांव में एक दवा व्यवसायी कोरोना पाज़िटिव पाया गया है। जिससे उसके घर के चारों ओर के मकानों समेत एरिया की बैरिकेडिंग की जा रही है।
        जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने मकान के चारो ओर के मार्गों का पैदल भ्रमण करके सील किये जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर उसे सील कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हाट स्पाट क्षेत्र के अन्दर किसी को जाने और किसी को बाहर आने की कत्तई अनुमति नहीं होगी। जरुरी खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि बैरिकेड पर ही मिलेगी। इसकी सूचना लाउडस्पीकर से दी जायेगी। जिससे लोग केवल छूट समय मे आवश्यक चीजें खरीद सकेंगे।
रिपोर्टर
अजय कुमार उपाध्याय
वाराणसी
श्री हरि टाइम्स


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...