नगर निगम का गुड वर्क वाराणसी

आशा फाउण्डेशन के लोगों सफाईकर्मी और पुलिस कर्मी को तिलक------------------------------------------------------------- दिनांक 15 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को आशा फाउंडेशन के तत्वाधान में बनारस  के काशी विद्यापीठ रोड स्थित साजन चौराहे पर सफाई कर्मी व पुलिस कर्मियों का आरती करके  तिलक लगाकर  उनको माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा  के साथ  मुंह मीठा  करा कर जोरदार स्वागत किया गया । यह स्वागत कार्यक्रम इसलिए किया गया की आज जिस तरीके की एक भयानक महामारी बीमारी कोविड 19 कोरोना नामक बीमारी पूरे विश्व में फैली है और इस बीमारी से अपनी और अपने परिवार के जान की परवाह न करते हुए दिन रात पुलिस विभाग के लोग व सफाई कर्मचारी डॉक्टर आए दिन लगातार कई दिनों से समाज की सेवा में बिना किसी भेदभाव के लगे हुए हैं तो आज आशा फाउंडेशन ने और युवा सेवा समिति काशी विद्यापीठ के लोगों ने मिलकर सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया और इस स्वागत से एक पूरे देश में संदेश देने का काम किया की इस तरह का स्वागत पूरे विश्व में पूरे भारत देश में हर जगह ऐसे ही होना चाहिए । जिससे ऐसे  सितारों का  हौसला अफजाई और बढ़ सके। इस स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी गौरव सिंह पिंचू, कमलेश सिंह ,शकील खान  ,प्रशांत सिंह गुड्डू ,आलोक श्रीवास्तव ,वसीम खान, सर्वेश उपाध्याय, चंदू ,सनी सिंह ,और सभी जांबाज पुलिस कर्मियों का व सफाई कर्मियों का आरती उतारकर तिलक लगाने वाली बच्ची समृद्धि जायसवाल भी मौजूद थी।।
रिपोर्टर
अजय कुमार उपाध्याय
वाराणसी
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...