श्री साईं सेवा ट्रस्ट बरेली, भोजन कराया गया

लाकडाउन के पहले दिन से लगातार  श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा लगभग 200 लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है


 कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाकडाउन कर रखा है जिससे बहुत से मजदूर वर्ग के आगे मजदूरी न मिलने से उनके परिवारों व गरीब वर्ग के आगे खाना खाने का संकट आ गया है ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था बहुत मुश्किल हो रही थी इसी तरह से आर्यसमाज अनाथालय में लाकडाउन की बजह से लोगों को घर से न निकलने के कारण भोजन के लिए संकट आ गया क्योंकि लाकडाउन की वजह से वहां पर लोग नहीं पहुंच पा रहे थे तो यह खबर एक दैनिक समाचार पत्र में पढ़ने के बाद श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक ने साई नाथ के बताए रास्ते पर दीन दुखियों की सेवा का भरशक प्रयास किया है इसी प्रयास के तहत सुशील कुमार पाठक आर्य समाज अनाथालय पहुंचे और अनाथालय के व्यवस्थापक दीपक आर्य से पूछां तो दीपक ने भोजन की दिक्कत के बारे में बताया उसी दिन से लगातार श्री शिर्डी साईं सेवा ट्रस्ट आर्यसमाज अनाथालय में प्रत्येक दिन एक समय का भोजन अनाथालय मे मौजूद बच्चों के रुचि अनुसार जो बहाँ के बच्चों की रुचि होती या जो बच्चे कहते थे वही भोजन श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे भोजन तैयार कर उन्हें भोजन करा रहा है एक समय अनाथालय मे बहीं दूसरी तरफ लगभग 150 लोगों को प्रेम नगर के जोशी मोहल्ला कुदेशिया फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तथा संजय नगर में कबाडे का काम करने वाले लोगों के लिए कबाडे बाली गली मे खिचड़ी तहेरी तैयार कर खिलाने का कार्य ट्रस्ट 26 दिन से लगातार कर रहा है तो बहीं कभी चौपुला रोड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भोजन की व्यवस्था लगातार ट्रस्ट करता रहा है तथा कुछ जरूरत मंद लोगों को सूखा राशन आंटा चाबल दालें आलू नमक मिर्च मसाले आदि सामिग्री भी बितरण की है इसके लिए ट्रस्ट ने नगर मजिस्ट्रेट महोदय से लिखित अनुमति ले ली है ।
 आज दिनांक 20 अप्रैल को आर्यसमाज अनाथालय में दोपहर का भोजन बच्चों की डिमांड पर कोफ्ते की सब्जी मट्ठा रोटी चावल करवा करबाया ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में हिमांशु शर्मा दीपक अग्रबाल बिबेक चन्द श्रीबास्तब त्रिलोक दयाल सुनील मिश्रा कमलेश मोर्य संजय आयलानी गौरव अरोरा अशोक सकसेना शोभित अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया है ।
पँडित सुशील कुमार पाठक 
सरबराकार
श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट बरेली
9759697533


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...