श्री शिरडी सांई सेवा ट्रस्ट बरेली

[19/04, 2:01 pm] बरेली एनजीओ: कोरोना वायरस को लेकर हुए लाकडाउन के 25 बें दिन आज दिनांक 19 अप्रैल 2020 को संजय नगर स्थित मलिन बस्ती में कबाडे आदि का कार्य कर अपने परिवारों की जीविका चलाने वाले लोग रहते हैं इस समय लाकडाउन के कारण यह लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं ऐसे लोगों की जानकारी ट्रस्ट के लिए मीडिया सूत्रों के माध्यम से मिली थी श्री शिर्डी साईं सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे तहेरी तैयार कर लगभग ढेड सौ लोगों को श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया श्री साईं नाथ की असीम कृपा से यह कार्य प्रत्येक दिन की भांति सुचारू रूप से चल रहा है बाबा की कृपा से बाबा के बताए रास्ते पर शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट चलने का भरसक प्रयास कर रहा है इस समय लॉक डाउन की वजह से बहुत से लोगों पर खाने का संकट आ गया है ऐसे लोगों को एक समय का भोजन करवाने का प्रयास ट्रस्ट कर रहा है ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में बिबेक चन्द्र श्रीबास्तब एडीओ समाज कल्याण अशोक कुमार सक्सेना गौरव अरोरा त्रिलोक दयाल सुनील मिश्रा कमलेश मौर्य हिमांशु शर्मा दीपक अग्रवाल राहुल सक्सेना संजय आयलानी आदि लोगों का सहयोग लगातार बना हुआ है आज खिचड़ी बितरण के समय ट्रस्ट के सरबराकार पंडित सुशील पाठक के साथ शोभित अग्रवाल गौरव अरोरा विवेक मिश्रा विपिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
[19/04, 4:27 pm] Pawan: सुशील कुमार पाठक सांई सेवा ट्रस्ट बरेली, 9759697533
[19/04, 4:27 pm] बरेली एनजीओ: श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट बरेली


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...