वाराणसी पुलिस का गुड वर्क

*कैन्ट पुलिस ने सड़कों पर बदला चेकिंग का अंदाज आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित पास के दुरुप्रयोग तो कही मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को लॉक डाऊन उलंघ्घन पर चेताया तो खुद प्रभारी निरीक्षक मिंट हाउस पर अनावश्यक घूमने वालों के वाहनों का चालान कर पैदल घरों तक वाहनों को धकेल कर किया रवाना.*


कचहरी चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बैंक कर्मी बताकर फर्जी पास के माध्यम से जौनपुर निवासी युवक का वाहन सीज कर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया


वही मिंट हाउस पर खुद प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी नदेसर चौकी प्रभारी अशोक कुमार, एस आई अजय पाल कांस्टेबल बलवीर प्रेमचंद सहित अपनी पूरी टीम के साथ पासधारकों के वाहन की भी कड़ाई से चेकिंग कर बाहर निकलने की जायज वजह जानने पर छोड़ा जबकि अनावश्यक निकलने वालों के वाहनों का चालान कर उन्हें वाहन समेत पैदल रवाना किया


वही फुलवरिया चौकी प्रभारी अजीत पासवान ने तड़के छावनी क्षेत्र में लॉक डाऊन के बावजूद मॉर्निंग वॉक करने वालों को पुनः चेताया और अगली बार दिखने पर कार्यवाही के लिये तैयार रहने को कहा वही राशन की दुकानों पर बिना लाइन लगाये राशन लेने वालों को नियम पालन नही करने पर राशन की सुविधा से वंचित हो जाने की बात बताई
                  
रिपोर्टर
अजय कुमार उपाध्याय
वाराणसी
श्री हरि टाइम्स सह संपादक


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...