वाराणसी पुलिस तन मन धन से कर रहे हैं ड्यूटी 24घंटे

[24/04, 3:32 pm] अजय कुमार पत्रकार काशी: सेवापुरी l  वाराणसी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश को बचाने मे अपने जान की बाजी लगाने वाले गर्मी ,धुप ,सर्दी सहकर भी जनता की हिफाजत के लिये सदा तत्पर जन्सा  पुलिश कर्मियो को थानाध्य्क्ष जन्सा रामाशिष की मौजूदगी मे आज मोदी बिचार मंच के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता राजेश मिश्रा निवासी हरिहर पुर ने समस्त पुलिश कर्मियो को अंग वस्त्र सफेद गमछा देकर सम्मानित किया l  इस नेक कार्य के लिए सभी पुलिसकर्मियों ने श्री मिश्र जी को दिल से धन्यवाद व्यक्त किया
रिपोर्टर
अजय कुमार उपाध्याय
वाराणसी
श्री हरि टाइम्स सह संपादक
[24/04, 3:50 pm] अजय कुमार पत्रकार काशी: *कोरोना वायरस कि गंभीर बीमारी को मद्देनजर देखते हुए शहर में बेहवजह घूम रहे लोगो पर वाराणसी के पुलिस अधिकारी सख्त*


*वाराणसी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह एसपी यातायात श्रवण कुमार सिंह और वाराणसी जिले केआला अधिकारी  तमाम पुलिस कर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहें वही जनता लॉक डाउन का उल्लंघन करते मान नही रहें है आइये आप लोगो को शहरों में बेहवजह घूम रहें कुछ तस्वीर दिखाते औरआगे चलते है जैसे दो युवक बाईक से चौकाघाट पुल के निचे घूमते दिख रहें हेलमेट नदारत है और यातायात पुलिस वालों से बहस करते दिख रहें  दूसरी तस्वीर लहुराबीर चौराहे पर पुलिस चेंकिंग के दौरान  बाईक सवार कई ऐसे लोग जो न मास्क लगाएं है न हेलमेट* 
*आइये फिर आगे बेनियाबाग चौराहे पर चलते है जहाँ पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कारवाई भी कि जा रही है इसके बावजूद जनता  पर लॉक डाउन का असर होता नही दिख रहा आज सुबह पान दरीबा क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहें लोगो को देखा गया इसी के सटे पितरकुंडा हॉट स्पॉट में है | एक तरफ पुलिस प्रशासन दिन रात हर तरीके से जनता को समझाने बुझाने में लगी है जनता सुधरने का नाम ही नही ले रही फिर भी पुरे उत्तर प्रदेश में कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीज कम ही पाएं गए है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हुए आगे कोरोना की गंभीर बीमारी से कामयाबी देखने को मिलती  है ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा*
*रिपोर्टर*
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स सह संपादक
*वाराणसी*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...