अनिरुद्ध सिंह को बतौर सीओ मिली पहली तैनाती वाराणसी में,

*अनिरुद्ध सिंह को बतौर सीओ वाराणसी में मिली पहली तैनाती।* 


 


*लखनऊ/वाराणसी* 17जून उत्तर प्रदेश पुलिस में अपराधियों के लिए खौफ़ का दूसरा नाम जानने वाले इंस्पेक्टर अअनिरुद्ध सिंह को यूपी सरकार ने पदोन्नति देकर डिप्टी एसपी बना दिया था और उनकी पहली तैनाती बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में बतौर सीओ पद पर  उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार की रात कर दी है। गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह ने वाराणसी में रहते हुए न सिर्फ बड़े-बड़े गैंगस्टरओं के खिलाफ कार्रवाई की बल्कि  एक एनकाउंटर में उनको गोली भी लगी थी ।जिसमें वे ईश्वर की कृपा से बाल बाल बच गए थे। यही वजह थी कि इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह के नाम से अपराधियों में खासा खौफ बना रहता था। जौनपुर जिले में थानाध्यक्ष जफराबाद, सिकरारा, मड़ियाहूं कोतवाल, व शहर कोतवाल रहते हुए उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया था। जफराबाद के थानाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया था जिसके लिए बड़े बड़े अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे ।उनकी यह स्टोरी सोनी टीवी के एक सीरियल में भी दिखाई गई थी। अनिरुद्ध सिंह फिल्मी दुनिया में भी काम कर चुके हैं। और अपने अभिनय से लोगों का मन जीत चुके हैं। उनका खासा लगाव इलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर के लोगों से रहा है ।ऐसे में जब उनकी एक बार पुनः तैनाती बतौर पहली बार सीओ के पद पर वाराणसी में हुई तो उनके चाहने वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


                      चन्द्रशेखर सिंह


                         सा, सम्पदाक


                       9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...