असि नदी हो या गंगा सफाई जरूरी है वाराणसी,

*असि नदी हो या नाला पर सफाई तो जरूरी है*


*वाराणसी नगर निगम के नाला सफाई के दावे की पोल खोलती हकीकत*


*रोहित नगर विस्तार हो या बटुआपुरा,कहीं नहीं हो रही असि की सफाई*बजबजाते कूड़े,गंदगी व मच्छरों के आतंक से स्थानीय निवासियों का हो रहा बुरा हाल*


*क्रांति फाउंडेशन ने दर्ज करायी शिकायत*


***********************


 वाराणसी9जून एक तरफ बरसात से पूर्व वाराणसी नगर निगम काशी के नालों की सफाई के बड़े बड़े दावे कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है।क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह के अनुसार असि नदी(या अब नाला कहा जाये तो बेहतर होगा) का बुरा हाल है।चाहे रोहित नगर विस्तार कालोनी हो या बटुआपुरा हर जगह असि अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।


श्री सिंह के अनुसार असि को लेकर आज तक तमाम दावे किये जाते रहे हैं परंतु नगर निगम द्वारा इसकी सफाई तक नहीं करायी जा रही है।बटुआपुरा मे असि के उपर गुजरने वाली पुलिया से असि की दुर्दशा देखी जा सकती है।बजबजाते कूड़े व गंदगी से ये नदी नहीं बल्कि बेहद बदबूदार गंदा नाला नजर आती है।वहीं रोहित नगर विस्तार कालोनी की बात की जाये तो असि की सफाई के अभाव मे उसके उपर बड़े बड़े जंगली पौधे निकल आये हैं तथा उपर से देखने पर असि का पानी तक दिखायी नहीं देता।रोहित नगर विस्तार कालोनी मे असि के उपर उगे हुए पेड़ पौधों का आलम यह है कि अंजान व्यक्ति उसे सुंदर पार्क तक समझ सकता है।श्री सिंह के अनुसार असि मे बजबजाते कूड़े व गंदगी की बदबू से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हुआ है।गंदगी व कूड़े के कारण असि के आस पास के क्षेत्रों मे मच्छरों का भयंकर आतंक है तथा दिन मे भी लोगों मच्छरदानी लगा कर रहना पड़ता है।इसके अलावा सफाई न होने कारण इसका प्रवाह बाधित रहता है जिसके कारण हल्की सी बरसात मे भी यह उफान पर आ जाती है जिससे आस पास के क्षेत्रों मे भारी जल जमाव हो जाता है।असि का पानी बेहद गंदा तथा बदबूदार है जिसके कारण इस जल जमाव से क्षेत्र मे हमेशा महामारी फैलने का खतरा बना रहता है।


श्री सिंह के अनुसार असि को लेकर तमाम दावे किये जाते रहे हैं परंतु असलियत तो यह है कि बिना सफाई के यह स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।इस वर्ष भी अगर इसकी समय रहते सफाई नहीं हुई तो आने वाले बरसात के दिनों मे स्थानीय निवासियों को फिर से हर वर्ष की तरह नारकीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।श्री सिंह ने नगर निगम के समक्ष इस संबंध मे शिकायत भी दर्ज करा दी है तथा उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम इस कोरोना महामारी के समय वाराणसी नगर निगम स्थिति की गंभीरता को समझेगा तथा तुरंत असि की सफाई करवायेगा जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके।


                      चन्द्रशेखर सिंह


                         सा, सम्पदाक


                       9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...