जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों के साथ वार्ता वाराणसी,

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय खुलने के बाद विभागीय कार्यों को प्रारंभ करने तथा उन्हें नियमित रूप से पटरी पर लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण बंद कार्यालयों को खोलने के पश्चात् सबसे पहले कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानियों को कार्यालय संस्कृति में अपनाया जाय।. जिलधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आने वाले एक माह बहुत सतर्क रह कर कार्य करने की जरूरत है, जिससे महामारी से अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने रोग से सुरक्षा हेतु होम्योपैथिक दवा भी उपलब्ध कराये जाने की बात कही।


 


उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी आवश्यक रूप से मास्क लगायेंगे या गमछा, कपड़ा, दुपट्टा का प्रयोग करें। कार्यालय में कुर्सियों की दूरी दो मीटर रखेंगे, हर ऑफिस में सेनिटाइजर रखें और हाथ सेनिटाइज़ करें। दिन में दो बार टेबल कुर्सी आदि भी सेनिटाइज़ करें, वाशरूम में साबुन जरुर रखें।


 


उन्होंने कहा कि सोमवार से कोर्ट शुरू होगा तीन साल से ऊपर के केसों की फाइलें अलग कर लिया जाए और उनकी डेट लगा कर उनका निपटारा तीन सप्ताह से पहले किया जाय। इनकी सूची भी तैयार कर चस्पा कराया जाय। कार्यालयों में शिफ्टवार ड्यूटी भी निर्धारित कर ली जाए।


 


जिलधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में सीमित के लोगों को ही प्रवेश करने दिया जाए और उनके जाने के पश्चात् ही अगले को प्रवेश करने दें। इसके अलावा कोई प्रार्थना पत्र या अन्य डाक निर्धारित दूरी बना कर या विन्डो से प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्रों के लिए बक्सा रखवा ने का निर्देश दिया, जिसमें प्रातः 9 से 11 बजे तक पत्र डाले जा सकेंगे। तत्पश्चात् प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित कार्यालयों को निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा।


 


डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर में दो स्थानों पर वाश बेसिन भी लगाया जायेगा। परिसर में यदि कोई संक्रमित या कोई दिक्कत में पाया जाये तो उसे परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर तुरंत पहुंचायें।


 


कलेक्ट्रेट के दो गेट बंद रहेंगे केवल दो गेट से प्रवेश दिया जाएगा, जिससे आने जाने वालों की महामारी से सुरक्षा हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजेशन आदि पर नज़र रखी जा सके। बैठक में सभी एडीएम, एसडीएम सदर, सभी एसीएम सहित अधिकारी व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।. श्री हरि टाइम्स सह संपादक अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी9473975821


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...