जिलाधिकारी ने स्वच्छता मिशन के तहत बैठक किया बाराबंकी,

*जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक*,


बाराबंकी 22जून जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी/जिला स्वच्छता समिति बैठक सम्पन्न।


स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी/जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई।


बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद एवं ग्रामों में किये गए कार्यो की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही का पुनरावलोकन भी किया। जिसके अन्तर्गत सदस्य सचिव/जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सुजल एवं स्वच्छ गांव विषय पर जनपद के समस्त ग्रामों प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिव को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके क्रम में 10 विकासखण्ड-हरख, बंकी, देवां, हैदरगढ़, सूरतगंज, निन्दूरा, फतेहपुर, रामनगर, मसौली एवं त्रिवेदीगंज में प्रशिक्षण करा लिया गया है।


बैठक में स्वच्छ पेयजल हैण्डवासिंग, सार्वजनिक स्थल पर नहीं थूकने, पांच व्यवहार परिवर्तन की आदतें एवं शौचालय के उपयोग के सम्बन्ध में लोगोें को जागरूक करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाये जाने पर विचार किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित समिति सदस्य मौजूद रहे।


                       चन्द्रशेखर सिंह


                        सा, सम्पदाक


                        9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...