काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा मास्क बैंक की सुरुवात वाराणसी,

*वाराणसी जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा मास्क बैंक की शुरुआत, कुलपति ने किया ऑनलाइन उद्घाटन*


 


वाराणसी17जून कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव में अहम भूमिका निभाने वाले मास्क के निर्माण और वितरण कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी जुटे हैं। जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा वाराणसी जिले में मास्क बैंक की स्थापना की गई है।


मास्क बैंक, विश्वविद्यालय के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी अपने द्वारा निर्मित मास्क जमा कर रहे हैं।


मास्क बैंक का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने आज आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वह राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में अहम भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक मास्क निर्माण में सहयोग करें और उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने मास्क बैंक स्थापना को एक अभिनव कार्य बताया और कहा कि इस तरह के प्रयास से हम समाज के उस वर्ग तक पहुंच सकते हैं जिन्हें हमारी सहायता की आवश्यकता है।


 


इस कार्यक्रम में वाराणसी के विधायक श्री सुरेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह प्रयास  कोरोना संक्रमण की रोकथाम में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और हम अधिक से अधिक लोगों को  संक्रमण से  बचाने में सफल होंगे। मास्क बैंक उद्घाटन समारोह  में भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती, उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष कार्य अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा सहित अनेक अधिकारी और  गणमान्य लोग उपस्थित थे।  इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में डॉ स्वाति मिश्रा , डॉ वेद प्रकाश रावत , डॉ कल्पना अग्रवाल डॉ सीमा मिश्रा, डॉ नेहा, सुश्री स्वामी मंडल, आर्यमन पाठक आदि के नाम प्रमुख है । कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत डॉ बाला लखेंद्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन किया डॉ चिन्मय राय ने।


                       चन्द्रशेखर सिंह


                         सा, सम्पदाक


                        9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...