खबर आगरा से खुलीं मिठाई की दुकानों,

आगरा में मिठाई की दुकानें खुल गई हैं, अब नाश्ते से लेकर मिठाई में क्या बिक रहा है, लोग क्या पसंद कर रहे हैं।


नाश्ते से बेडई गायब हो गई है। अब जलेबी ज्यादा पसंद की जा रही है, बेडई की मांग कम है। सुबह के नाश्ते की जगह शाम को चाय की चुस्की संग समोसे की डिमांड बढी है, समोसे की बिक्री अच्छी हो रही है।


छैने की मिठाई की मांग


गोपालदास पेठेवाले, अंजन टॉकीज के सामने एमजी रोड के संचालक अमित गोयल ने बताया कि छैने की मिठाई की मांग अच्छी है, हर रोज मिठाई तैयार कराई जा रही है, इसकी बिक्री तेजी से बढी है, इसके साथ ही काजू की मिठाई, बर्फी सहित अन्य मिठाईयों की मांग बढने लगी है। होम डिलीवरी भी की जा रही है।


शहर में खुलने लगी मिठाई की दुकानें


अब शहर में धीरे धीरे मिठाई की दुकानें खुलने लगी है, हर क्षेत्र में मिठाई की दुकानें खुल रही हैं। दुकानों पर खडे होकर मिठाई और नाश्ता करने पर रोक है, मिठाई की दुकान से पैक करा कर ले जा सकते हैं।


 


भुवन सिंह...6395784595 आगरा


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...