खुल गयें बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के द्वार,

*लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद खुला काशी विश्वनाथ दरबार* 


 


*अपने आराध्य के दर्शन को भक्तों ने लगाई हाजिरी*


 


*वाराणसी:- कोरोना कॉल में सुरक्षा हेतु लगाए गए लॉकडाउन में मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था। ऐसे लॉकडाउन 5:0 के अनलॉक वन में काशी के कुछ देव स्थानों को खोल दिया गया है। जिसमें काशी की पहचान से जाने जाने वाली काशी विश्वनाथ दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया। भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी के साथ काशी विश्वनाथ दरबार में झांकी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही भक्तों की पहुंचने की सिलसिला शुरू है बस अपने आराध्य के एक झलक पाने के लिए भक्त पूरी नियमों का पालन करते हुए विश्वनाथ धाम पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रवेश से पहले बे कायदा हाथ धुलाकर बॉडी सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही एक बार में 5 भक्तों को मंदिर प्रशासन द्वारा एंट्री मिल रही है।* 


 


*जीवन में बदलाव जरूरी है। यही समय ऐसा आता है। कि इंसान को हर परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। इस कोरोना कॉल में आपने बहुत कुछ देखा कुछ तस्वीरें ऐसे भी सामने आई कि आंखें नम हो गई ।कहीं खुशी मिलती रही तो कहीं दूरियों का मंजर कहीं इंसान से इंसान की पहचान कहीं आंखों में आंसू लेकर मीलों का सफर अब इन सब के बीच जीवन की पटरी एक बार फिर सही रास्ते पर आ रही है। एकता में शक्ति होती आपस में सहमति और समाज में एकता ना कोई भेदभाव करते हुए भारत वासियों ने अपने संस्कृति की परिचय दिया है।*


 


 


 


*आपसे निवेदन है कि मिले अनुभव के साथ जीवन की नई शुरुआत करें अपने संस्कृति का एक परिचय है। धैर्य अपने मन में धैर्य की पराकाष्ठा बनाए रखें हमारे जीवन में भी बहुत उतार-चढ़ाव आए पर इन सबके बीच मेरा धैर्य ही कामगार साबित होता रहा ना कोई दोस्त ना कोई यार संस्कृति का धैर्य ही हमें हर मुकाम एवं जीना सिखाया*


श्री हरि टाइम्स सह संपादक अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी 9473975821


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...