लखनऊ थाना नाका पुलिस का बड़ा गुड वर्क,

लखनऊ


 


राजधानी लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देश पर लगातार काम रही नाका पुलिस।


 


डीसीपी वेस्ट के अदेशो का लगातार पालन कर के अपराधियों की धड़पकड़ में पूरी तरह जुटी नाका पुलिस को मिल रही लगातार कामयाबी।


 


अरसे से फरार चल रहा इनामी बदमाश राधे लाल कश्यप चढ़ा नाका पुलिस के हत्ते


 


अपराधियों पर पैनी नज़र रखने वाले इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे व एस एस आई रणजीत सिंह ने एक शातिर इनामी बदमाश राधे लाल कश्यप को किया गिरफ्तार।


 


22 साल से फरार इनामी बदमाश राधे लाल कश्यप को नाका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे ने दबोच कर डाला सलाखों के पीछे।


 


वर्ष 1998 से पुलिस को थी सरगर्मी से राधे लाल कश्यप आरोपी की तलाश। 


 


राधे लाल कश्यप चढ़ा नाका पुलिस के चढा हत्थे।


 


राधे लाल कश्यप की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल अतबल की रही अहम भूमिका


 


बदमाश राधे लाल कश्यप के पास से एक तमंचा व कारतूस भी किया बरामद ।


 


राजधानी लखनऊ पुलिस की कई टीमो को जिस शातिर बदमाश की थी तलाश वो बदमाश चढ़ा नाका पुलिस के हत्ते,पत्रकार दिनेश कुमार की खास रिपोर्ट लखनऊ न्यूज एजेंसी NEWSINTODAY


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...