मुजफ्फरनगर 14 जून कोरोना के बड़े ममले ,

मुजफ्फरनगर 14 जून। जनपद में तेजी से बढ़े कोरोना मामलों को लेकर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पत्र और जनपद की स्थिति को देखते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा 24 घंटे के कर्फ्यू का आज शत प्रतिशत असर नजर आया दोपहर बाद तक के नजारे पूरे जनपद में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बाजार बंद रहे, मुख्य राजमार्ग पर ट्रक वाहन बसों का चलन देखा गया लेकिन शहर व कस्बों के अंदर सभी कुछ बंद नजर आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की पुलिस टीम जगह जगह गश्त लगाते नजर आए। जानसठ में डीएसपी शकील अहमद ने प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ,कस्बा चौकी इंचार्ज ,अवधेश शर्मा पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया ।आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर प्रवीण अरोड़ा और जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर पंकज अग्रवाल भी मौजूद रहे।


पल-पल की अपडेट के लिए---


सब्सक्राइब करें 


बार और बेंच लाइव न्यूज़


विस्तृत समाचार पढ़ें


बार और बेंच लखनऊ_ मुजफ्फरनगर


आरिफ शीश महली 


चीफ एडिटर


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...