वाराणसी चेतगंज सिगरा पुलिस का बड़ा गुड वर्क,

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन पर सिगरा पुलिस चेतगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*


*क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हुई गठित*


 


अंतर्जनपदीय लूट व स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अपराधियों समेत एक दुकानदार राजू सेठ उर्फ़ सोहन लाल आभूषणं व्यापारी हुआ गिरफ़्तार कीया


सिगरा पुलिस थाना चेतगंज गठित टीम पुलिस ने अंतर्जनपदीय 2500/ईनामी मनोज शुक्ला समेत उसके साथी लालू ठठेरा उर्फ़ बाला लखंदर को किया गिरफ्तार


वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिगरा आशुतोष ओझा थाना चेतगंज पुलिस टीम को गठित किया जनपद में हो रही लूट चैन स्नैचिंग व चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ चेतगंज अनिल कुमार ने पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अपराधियों की खोजबीन करवाना शुरू कर दिया काफी मशक्कत प्रयास के बाद पुलिस टीम को सुचना मिली कि सनबीम स्कुल से मणडूवाडीह जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त मनोज शुक्ला और उसका साथी लालू ठठेरा निवासी कोनिया व बाला लखंडर पुत्र लुल्लू साव रानी फाटक डीएवी कालेज औसानगंज में लूटी ही मोटर साईकिल के साथ जा रहें इस सुचना पर सिगरा पुलिस चेतगंज गठित टीम ने सनबीम स्कुल मार्ग के आगे जाने वाले दोनों अपराधियों का पीछा करके धर दबोचा और गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ करना शुरू किया तो मनोज शुक्ला व लालू ठठेरा ने कबूला कि हमदोनों लोग मनोज शुक्ला व लालू ठठेरा उर्फ़ बाला लखंदर दोनों मिलकर बगैर लाईसेंसी असलहों से लैस होकर वाराणसी के विभिन्न थाना क्षेत्रों व कालोनियों से अकेली महिलाऐ जो आभूषण पहनकर निकलती थी उन्हें रिवाल्वर कि नोंक पर रखकर धमकाकर चेन आभूषण रुपये पैसे लूटकर फरार हो जाते थे और लुटे हुए आभूषणों को *राजू सेठ उर्फ़ सोहन सेठ निवासी औसानगंज को गराकर बेच देते थे


जब पुलिस ने दोनों अंतर्जनपदीय चैन स्नैचरो की तलाशी गंभीरता से लिया तो निशान देही से तो दोनों के पास से 21.400 ग्राम नाजायज गाँजा पाँच सोने का गुठका चोरी की लूटी हुई मोटर साइकिल फैशन प्रो यूपी 65 BD 0083 भी बरामद किया


जिसका खुलासा आज पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनिल कुमार वाराणसी ने मिडिया के सामने अंतर्जनपदीय चैन स्नैचरों


को पेश करके बताया कि अभियुक्त मनोज शुक्ला जो 25000/ हजार रूपये का ईनामी अपराधी कई दिनों से फरार चल रहा था हमारी पुलिस टीम कई दिनों से काफी मशक्कत के साथ तलाश कर रही थी जिसकी सुचना सीबीसी आई डी प्रयागराज द्वारा भी की जा रही थी उन्होंने बताया कि अभियुक्त मनोज शुक्ल के ऊपर हत्या हत्या का प्रयास रंगदारी अपहरण लुट समेत 28मुकदमे थाना नैनी प्रयागराज पंजीकृत था और व फरार चल रहा था व लालू ठठेरा उर्फ़ बाला लखन्दर के ऊपर भी लूट ऐंडीपीएस एक्ट के तहत12मुकदमे भी पंजीकृत है


अंतर्जनपदीय अपराधियों को पकड़े वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने ईनामी नगद धनराशि पुलिस टीम को देकर सम्मानित व उत्तावर्धन भी किया


जिसमे पुलिस टीम इस प्रकार है


अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी चेतगंज वाराणसी


*2आशुतोष कुमार ओझा थाना प्रभारी सिगरा*


*वाराणसी*


*3उप निरीक्षक अनुज तिवारी चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ थाना सिगरा वाराणसी*


*4उप निरीक्षक अमित यादव चौकी प्रभारी सोनिया 5उपनिरीक्षक विनय यादव चौकी काशी विद्यापीठ 6उपनिरीक्षक आदित्य कुमार सिंह चौकी प्रभारी तेलियाबाग उपनिरीक्षक अमित सिंह चौकी प्रभारी नाटी इमली 


उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा ,आरक्षी अजीत कुमार थाना सिगरा आरक्षी साहिल सौरभ थाना सिगरा 


आरक्षी सूरज कुमार थाना सिगरा 


आरक्षी राहुल सूरज कुमार थाना चेतगंज वाराणसी शामिल रहें


                         चन्द्रशेखर सिंह


                          सा, सम्पदाक


                        9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...