अपनी मंगो लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भरी हुंकार सीतापुर,

मांगो को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भरी हुंकार ---


 


 अजय सिंह के साथ सुशील शुक्ला की रिपोर्ट----------


   मछरेहटा - सीतापुर । उत्पीड़न शोषण स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा का लाभ न मिलने और अल्प मानदेय के विरोध मे मनरेगा कर्मियो की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज से शुरू हुई । समस्याओ और मांगो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रोजगार सेवकों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है । जहां जिस समय उनकी ड्यूटी लगाई गई उसका बखूबी पालन किया इसके बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा उनका शोषण जारी है । डिमांड बेस योजना होने के बाद भी टारगेट बेस करके उनके ऊपर दबाव बनाया जाता है । किसी न किसी मामले मे घसीटकर एफआईआर दर्ज कराई जाती है। नगर निकायों मे सम्मिलित हो चुकी ग्राम पंचायतो के रोजगार सेवकों को समायोजित कराने और संविदा समाप्त करने जैसी मांगो को लेकर यह हड़ताल शुरू हुई है।जिसमे एपीओ मनरेगा एकाउंटेंट कम्प्यूटर आपरेटर तकनीकी सहायक सहित सभी रोजगार सेवक सम्मिलित हो रहे है ।


  जिलाध्यक्ष ने बताया कि विकास खंड मछरेहटा मे रमेश चंद्र वर्मा खैराबाद मे महेन्द्र अवस्थी कसमण्डा मे भारती सिधौली मे अशोक मिश्रा महमूदाबाद मे अविनाश वर्मा परसेण्डी मे मो0 हारून सिद्दीकी रामपुर मथुरा मे राममुनेश्वर चौहान बिसवा* मे अमरेन्द्र वर्मा बेहटा मे राममोहन अवस्थी सकरन मे रामचंद्र वर्मा लहरपुर मेशरीफ अंसारी मिश्रिख मे अजेन्द्र दीक्षित ऐलिया मे नागेंद्र सिंह रेउसा मे शरद शुक्ल और हरगाव मे संग्राम सिंह यादव इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहे हैं अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर 9452 449300


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...