नैनी गुरूद्वारे मे मनाया गया श्री गुरू ग्रंथ साहेब जी का पहला प्रकाश पर्व,

*नैनी गुरुद्वारे में मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व*


 


नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी- जत्थो द्वारा गुरबाणी कीर्तन संगतो को श्रवण कराया गयाl इस मौके पर ज्ञानी सतविंदर सिंह विशेष तौर पर हाजिरी भर संगतो को संबोधित किया नैनी गुरुद्वारा संगत में हर वर्ष की तरह इस बार भी साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर प्रात: काल से ही दीवान सजने लगे जिसमें गुरबाणी का मनोहर कीर्तन संगतो को श्रवण कराया l


जिस में जसजीत सिंह चावला द्वारा गुरु इतिहास की कथा का उच्चारण किया गया संगतो को गुरु पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ घरों में करने चाहिए और खासकर अपने बच्चों को इस से जोड़ना चाहिए तभी सिखी प्रफुल्लित हो सकती है इससे जुड़ने के लिए मातृ भाषा भी सीखेंगे और उसके बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ करने के पश्चात बच्चे कभी भी सिखी से दूर नहीं जा सकते l


गुरुद्वारा प्रधान सुरेंद्र सिंह सलूजा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें अनेक भक्तों और संतों की वाणी दर्ज है इसलिए इसे जीवित ग्रंथ का दर्जा गुरु साहिब ने दिया हुआ है सभी को चाहिए कि स्वयं भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से जुड़े और अपने बच्चों को भी जोड़ेंl कीर्तन,व्याख्या,अरदास एवं हुकुमनामा के बाद गुरु का अटूट लंगर संगतो में वितरित किया गयाl प्रमुख सेवादार के रूप में देवेंद्र अरोरा, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह,चरणजीत सिंह,शोभा रानी सचदेवा,किरण,हरप्रीत कौर, गुरदीप कौर दलजीत कौर, जसपाल सिंह एडवोकेट, हरमन जी सिंह,मीना कौर सभी संगत की सेवा में बढ़-चढ़कर रहेl


                      चन्द्रशेखर सिंह


                          सा सम्पादक


                       9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...