प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे शुद्ध पानी की मांग को लेकर पार्षद ने किया प्रदर्शन,

*प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुद्ध पानी की मांग को लेकर पार्षद ने कीया प्रदर्शन* 


वाराणसी 5अगस्त आज नरिया पाण्डेयमहाल , साकेतनगर , राजभर बस्ती में लगातार गन्दा व बदबूदार पानी की सप्लाई की शिकायत पाकर पार्षद कमल पटेल और पूर्व पार्षद वरुण सिंह पहुँचे व स्थानीय महिलाओं व पुरुषों के साथ जलकल के रवैये से छुब्द होकर प्रदर्शन किया व जलकल के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया* । स्थानीय लोगों ने "जलकल मुर्दाबाद " " गन्दा पानी देना बंद करो , साफ पानी का प्रबंध करो " न नारा लगाते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त किया । पार्षद कमल पटेल ने कहा नरिया वार्ड को जलकल की नजर लग गई है जब देखिये गन्दा पानी , बदबूदार पानी तो कहीं जल के सप्लाई का आभाव इन्ही समस्याओं से रोज जूझना पड़ता है । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा जलकल के अधिकारी के हिस्से मिनरल जल और जनता के हिस्से जनलर जल यह अब नही चलेगा । बार बार जलकल से शिकायत करते करते शर्म आने लगी है लेकिन जलकल को कोई शर्म नही आती । स्थानीय महिलाओं में उमा देवी , राधा , किरण देवी , शारदा देवी , सुनीता सिंह , लालमनी देवी ने बताया पानी गन्दा आने की वजह से खाना बनाने में और अन्य कार्यों में इसका उपयोग नही किया जा सकता है । इसनी बदबू आ रही पानी मे की पीना तो दूर नित्यकर्म में उपयोग नही किया जा सकता । अन्य लोगों ने भी जलकल के इस रवैये की निंदा करते हुए सुधार की मांग किया 


पार्षद कमल पटेल , पूर्व पार्षद वरुण सिंह , नगर सचिव आलोक गुप्ता , गौरव श्रीवास्तव , उमा देवी , सतीश पाल , राजेश वर्मा गुड्डू , राधा , किरन देवी , शारदा देवी , सुनीता देवी , लालमनी देवी , आनन्द सिंह , महेंद्र पटेल , दाढ़ी बाबा , दिनेश पटेल मौजूद रहे ।


                      चन्द्रशेखर सिंह


                        सा, सम्पदाक


                        9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...