राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर,

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिलकर शिक्षक समस्याओं पर चर्चा व मासिक पत्रिका भेंट की*


 


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक 27 अगस्त 2020 को बीएसए सीतापुर अजीत कुमार से मुलाकात की और संगठन की मासिक पत्रिका बीएसए महोदय को भेंट की।


 


*जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह* ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए महोदय से विभिन्न शिक्षक समस्याएं *जैसे कि वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण में विद्यालय प्रबंधन समिति का स्वयं सहायता समूह के चयन की स्वतंत्रता, अंग्रेजी माध्यम के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करना, विद्यालय के समय बदलाव आदि के संबंध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के संबंध में बीएसए महोदय ने यह आश्वासन दिया है कि आपकी समस्त शिक्षक समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र समाधान* किया जाएगा ।


 


जिला मंत्री संजीव रावत द्वारा कहा गया की मासिक पत्रिका संगठन की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है।


 


सयुंक्त मंत्री राजेश सिंह ने यह बताया की एडेड विद्यालयों में मानव संपदा के कार्य को पूर्ण करने के लिए बीएसए महोदय से कहा गया, उस पर बीएसए महोदय ने मौखिक रूप से यह कहा कि उस कार्य के लिए सभी ब्लॉक के लेखा कारों को शीघ्र शीघ्र आदेश जारी किया जाएगा कि कार्य को पूर्ण किया जाए। *कतिपय विकासखंड ऐसे हैं जहां पर मानव संपदा के एडेड विद्यालयों के कार्य पर काफी गतिरोध है। इन विकास खंडों के लेखाकार सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ में सौतेला व्यवहार कर रहे हैं वह इन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं* सह जिला मीडिया प्रभारी संतोष सिंह व मंत्री शशि बाला सुमन जी ने यह बताया के महिलाओं को जनपद में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती हैं उसका निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए।


 


 सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट


 


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सीतापुर के जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता जिला मंत्री संजीव रावत, कोषाध्यक्ष इंद्रसेन गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवर्षि प्रताप सिंह, सह जिला मीडिया प्रभारी संतोष सिंह, जिला मंत्री शशि बाला सुमन,जिला मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री राजेश सिंह संगठन मंत्री राजेश वर्मा संयुक्त महामंत्री राजकुमार वर्मा जिला मंत्री संतोष सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र, जिला उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव जिला महिला उपाध्यक्ष चेतन चित्र महमूदाबाद अध्यक्ष संदीप बर्मासिधौली अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पांडे सकरन अध्यक्ष,मनोज बाजपेयी गोंदलामऊ अध्यक्ष आलोक राज महोली अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी सिधौली ब्लॉक संरक्षक प्रभात शुक्ला उपाध्यक्ष हरिओम शुक्ला ब्लाक संगठन मंत्री पंकज शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्षसंजय शुक्ल संयुक्त मंत्री संजीव मिश्र कोषा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उपाध्यक्ष अजय सिंह उपाध्यक्ष अंकित रस्तोगी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे बिसवांब्लॉक महामंत्री रोहित वर्मा रेउसा महामंत्री रामजी लाल सुमन विद्यार्थी, लहरपुर महामंत्री अजय मिश्रा कसमंडा महामंत्री गिरजेश मिश्रा महमूदाबाद ब्लॉक महामंत्री पुनीत वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रेउसा राजेश राजू रामपुर मथुरा शिव कुमार दुबे, सुधाकर यादव पिसवा आदि ने ज्ञापन का समर्थन किया है। अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्रीहरि टाइम समाचार पत्र सीतापुर उत्तर प्रदेश 94 52 44 9300


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...