सीतापुर मनरेगा कर्मचारी महासंघ का हडताल का दुसरा दिन,

[27/08, 7:07 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: मनरेगा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल का दूसरे दिन भी रहा व्यापक असर । ठप्प हुई मनरेगा ।प्रवासी मजदूरो के सामने पैदा हुई रोजगार की समस्या । सीतापुर के उन्नीसो ब्लाकों मे नही खुले मनरेगा सेल ।


 


 सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह के साथ सुशील शुक्ला की रिपोर्ट


    मछरेहटा - सीतापुर । अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही जिससे जिले मे मनरेगा कार्य ठप हो गए । ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मछरेहटा के खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह को दिया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी उन्नीस ब्लाकों मे सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे यह पुरजोर तरीके से मांग की गई है कि विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा मनरेगा कर्मियो का उत्पीड़न बंद किया जाए।


  जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के समय जिन कर्मचारियो पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है उसे मानवीय आधार पर रोका जाए क्योकि ऐसी स्थिति मे उनके परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । मनरेगा कर्मियो को कोई वित्तीय अधिकार नही है फिर भी उन्हे दोषसिद्ध करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराने का कुचक्र चल रहा है जिस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रमेश वर्मा हरिमोहन पाण्डेय मुन्नीलाल कन्हैयालाल प्रदीप मिश्रा विजय संजय वर्मा मुकुलदीक्षित राम प्रसाद संदीप तिवारी प्रदीप सिंह चन्द्र प्रकाश सुनील सिंह अरुण यादव मुजीब अहमद अमित पवन विजयपाल अमरेन्द्र हरिशंकर रामजी आदि लोग उपस्थित रहे ।


[27/08, 7:07 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: अजय सिंह ब्यूरो चीफु श्री हरि टाइम्स समाचार पत्र सीतापुर 94 52 44 93 00


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...