सीतापुर में मनरेगा को लेकर मजदूर परेशान,

[30/08, 9:08 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: सीतापुर जनपद में कब रुकेगा 


मनरेगा घोटाला


 


 सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट


 


 जनपद सीतापुर मनरेगा के कार्य में बहुत बड़ा घोटाला


 क्या जिम्मेदार अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर देखना नहीं चाहते या दिखाई नहीं देता केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों का रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना का संचालित किया जा रहा है मगर अफसोस की बात यह है कि जनपद सीतापुर मनरेगा योजना सिर्फ कागजों पर दौड़ रही है वास्तविक मनरेगा मजदूर प्रवासी मजदूर को कार्य ना देकर प्रधान व सचिव एवं रोजगार सेवक के चाहते के नाम पर हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट करने का खेल खेला जा रहा है अगर सच्चाई जान जनपद सीतापुर लहरपुर ब्लॉक और किसी भी ब्लॉक मैं ग्राम पंचायत में मनरेगा के द्वारा कराए जा रहे कार्य की लॉक डाउन के दौरान कार्य दिखाया जा रहा है इसकी जांच करा ली जाए खुद सच्चाई उच्च अधिकारियों के सामने आ जाएगी उसमें आवश्यकता वाले मनरेगा के मजदूरों को ना कार्य देकर अपने प्रिय जानो को कार्य दिया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा सके जिन मनरेगा मजदूरों से पैसा निकलवा कर 200 से लेकर 300 दे दिया जाता है और बाकी की दर वापस प्रधान वह रोजगार सेवक ले लेते हैं ऐसे में जरूरतमंदों को किस तरह से काम मिलेगा क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं उच्च अधिकारियों द्वारा जांच का विषय है


[30/08, 9:15 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: सीतापुर से अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्री हरि टाइम्स समाचार पत्र सीतापुर9452449300


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...