खबर सीतापुर से अवैध शराब को लेकर प्रशासन गम्भीर,

[01/09, 6:49 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: *मुख्य समाचार*


 अवैध शराब तस्कर हो जाएं सावधान कड़ी कार्यवाही होगी आबकारी इस्पेक्टर सिटी:आरती यादव


 


★ मुखबिरों का क्षेत्र मे चारोंओर फैला आबकारी विभाग का जाल


पवन कुमार सिंह/रवीन्र्द सिंह


सीतापुर। सरकार के कार्यों पर खरा उतरने की आबकारी विभाग भी पूरी तरीके से कोशिश करने में लगा हुआ है।शासन के कड़े कानूनों का अवैध शराब तस्करों को अपनी ताबड़तोड़ कार्यवाहीयों से सीतापुर का आबकारी महकमा अहसास करा हैं जिससे शराब तस्करों के हौसले पस्त हो चुके हैं। ऐसा करने में अपनी अलग पहचान बना रहीं आबकारी निरीक्षक सिटी आरती यादव जिनका सीधा संकेत है कि किसी भी तरीके से नकली/ अवैध शराब या फिर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों पर उनकी नजर तिरछी हो चुकी है और उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि इस मामले में उन्होंने पहल कर दी है और क्षेत्र में संकेत मिलना शुरू हो चुके हैं।इस बात की पुख्ता जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि कहां पर किस एरिया में इस तरीके से अवैध व्यापार मादक पदार्थों का चल रहा है। जिसमें शराब व्यापार को लेकर जो अवैध शराब बनाने का कारोबार कर रहे उनके ऊपर विशेष निगाहें हैं और किसी भी हालात में उन को बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि जानकारियां इकट्ठा कर जा रही हैं और मुखबिरों का जाल फैला हुआ है। जहां से भी सटीक जानकारी आएगी वहां पर तत्काल ही छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी जिससे कि इस तरीके के व्यापार करने वाले अवैध व्यवसायियों को यह सबक मिल सके कि किसी भी तरीके से उनका अवैध व्यापार चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले काफी संख्या में हैं इसकी सूचनाएं इकट्ठा हो रही है हालांकि इसके पूर्व में उन्होंने कई जगहों पर छापेमारी कर कार्यवाही की गई है ।उनकी टीम के सदस्य समय-समय पर उनके साथ कार्यवाही करते रहे है लेकिन उसके बावजूद भी व्यापार का काम अभी चलता हुआ नजर आ रहा है।लेकिन इस विषय में अब मुखबिरों को और एक्टिव कर दिया गया जिससे की सूचना मिलते ही वह तत्काल मुझसे संपर्क करें और इस विषय में अगर किसी और भी सम्मानित नागरिक को जानकारी मिलती है, तो वह भी उनसे कार्यालय में संपर्क कर जानकारी दे सकता है और उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी बताते चलें कि अवैध शराब व्यापार पर आबकारी विभाग की नज़रें गड़ चुकी हैं। लेकिन कुछ स्थान आज भी ऐसे दिखाई पड़ रहे हैं जो यह शराब का कारोबार करने वाले अंदर ही अंदर काम कर रहे हैं हालांकि क्षेत्र काफी बड़ा है लेकिन जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस वजह से ही उन्होंने बताया कि मुखबिर का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि कई ऐसी जगह है जहां पर यह अवैध व्यापार चल रहा था वहां से बिल्कुल नस्त नाबूत किया जा चुका है। जिससे उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस प्रकार से जानकारी मिल गई तो अपराधी को तत्काल ही सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा और गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा हालांकि इस चेतावनी का काफी खासा असर भी दिखेगा ।क्योंकि जिस तरीके से आबकारी विभाग ने कार्यवाही या की है उससे यह बिल्कुल तय माना जा रहा है कि जैसे ही कोई सटीक जानकारी मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी फिलहाल आबकारी निरीक्षक सिटी आरती यादव से जब उनके अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई होने के बाद ही बताया जाएगा कि आखिर कार्रवाई कहां और कब होगी इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी लेकिन जिस तरीके से आबकारी अधिकारी की कोशिश है उससे ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है यह जनपद में आबकारी महकमें को बेहतर छवि बनाने का कार्य है जिससे जनहित में अवैध शराब व्यापार पर डर उत्पन्न होगा साथ ही लोग इसकी काफी सराहना भी कर रहे।


______________________________


*बाक्स-1* 


काम से है हमारी पहचान,मीडिया से सहयोग की अपील:आबकारी इस्पेक्टर सिटी


सीतापुर।पीछे दिनों सीतापुर में अवैध शराब के कारोबार पर जबरजस्त कार्यवाही के लिए अपनी अलग पहचान बना चुकीं आरती यादव आबकारी निरीक्षक सिटी शराब के अवैध व्यापार पर बेहद सख्त हैं। उनसे जब संवाददाता की वार्ता हुई तो उन्होंने साफ कर दिया की अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने पर गंभीर धाराओं में जेल जाएंगे आरोपी और किसी भी सरकारी दुकान की ठेकेदार के द्वारा अगर किसी तरीके से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है तो उसकी भी जानकारी मैं ले रही हूं और कई सरकारी ठेकों का मैंने निरीक्षण किया है ।जिसमें मुझे संदेह था उस पर मैंने तत्काल एक्शन लिया और जांच की अब मेरी निगाह उन जगहों पर है जहां पर संकेत मिले कि अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा है। हालांकि छापेमारी के दौरान कार्यवाही हुई है। जिस पर उन्होंने मीडिया को धन्यवाद भी दिया और कहा मेरे काम से मेरी पहचान है और मीडिया जगत से अपील की है की जिस तरीके से सूचनाएं प्रकाशित की जाती उससे काम करने में काफी आसानी होती है बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर उनकी कार्यवाही जारी रहेगी। बताया कि यदि प्रयास है मुख बिलों का जाल भी फैसला हुआ साथी कोई भी जानकारी अगर होती है तो मुझसे संपर्क करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी और चौथा स्तंभ उनका पूरा सहयोग करें इसकी अपील भी उन्होंने नम्रता के साथ की।


_________________________


*बाक्स-2*


  शराब तस्करों पर हुई आबकारी महकमे की जबरजस्त कार्यवाही


सीतापुर। जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर अखिलेश तिवारी की अगुवाई में तथा जिला आबकारी अधिकारी सीतापुर सुनील दुबे के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद में बड़ी कार्यवाहीया आबकारी विभाग के द्वारा की गई जिसमें 18अगस्त20को चलाए गये आबकारी विभाग के विशेष अभियान में सिटी इंस्पेक्टर आबकारी आरती यादव व संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र रामकोट (सीतापुर) के थाना कोतवाली रामकोट के अंतर्गत ग्राम मंसूरपुर,सासापुर और प्रतापपुर में मुखबिर खास की सूचना पर विभिन्न संदिग्धों के घरों दबिश देकर तलाशी ली गयी।


लगभग 60लीटर शराब व 800 किग्रा लहन बरामद हुई । लहन मौके पर नष्ट किया गया।अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये ।संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक सिटी आरती यादव सयुक्त अधिकारियों की टीम मय हमराहियों के सम्मिलित रहे।


[01/09, 7:04 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्री हरि टाइम समाचार पत्र सीतापुर 9452449300


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...