खबर सीतापुर से मछरेहटा स्वास्थ्य विभाग की एक अच्छी पहल,

मछरेहटा सीतापुर। , मछरेहटा क्षेत्र में तेजी से फैल रहे कोरोना के मरीजों को मद्दे नजर रखते हुए मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने कोरोना को टेस्ट करने के लिए एक अनूठी पहल की है मछरेहटा ब्लाक के सामने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहित करीब 125 लोगों के जांच की गई जिसमें पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी के बेटे मनोज राजवंशी ने अपनी जांच कराई और कोरोना जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी के बचाव के बारे में लोगों को भी जागरूक किया वही सुखनंदन प्रसाद शुक्ला ने उम्र 96 वर्ष ने भी अपनी जांच कराई वहां पर स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कमलेश कुमार ने बताया इस बीमारी से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है अपना बचाव स्वयं करें मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें खुद जागरूक हो और दूसरे को जागरूक करते रहे हम सबको कोरोना जैसी घातक बीमारी को हराना है यह संकल्प हम सबको लेना है अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्री हरि टाइम्स समाचार पत्र सीतापुर9452449300


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...