खबर सीतापुर से निजीकरण सहित 17 मंगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, विद्युत सम्बंधित,

[02/09, 7:06 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: निजी करण सहित 17 मांगों को लेकर विद्युत अवर अभियंता संगठन के माध्यम से दिया गया ज्ञापन


सम्मान के साथ नहीं होगा समझौता लखनऊ क्षेत्रीय सचिवःवीके सिंह


अजय सिंह/रवीन्द्र सिंह


सीतापुर। शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के चलते कई विकास के भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन जब कभी किसी मामले को लेकर अपने हितों के साथ खिलवाड़ होता हुआ नजर आता है तो शासन सत्ता के खिलाफ जाकर आंदोलन करना पड़ता है। जो हक हमें मिलना चाहिए वह नहीं मिलेगा तो आंदोलन या ज्ञापन तो दिया ही जाएगा जिससे कि अवर अभियंता संगठन के कर्मचारियों का सम्मान बचाया जा सके और उनको जो चाहिए वह हक शासन से मिल सके यह वार्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसवां को अवर अभियंता विद्युत बिसवां/ अवर अभियंता संगठन से लखनऊ क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कही, उनका मानना है कि सरकार को निजी करण को लेकर पुनर्विचार कर सोचना चाहिए ।निजीकरण के वह घोर विरोधी हैं जिसको लेकर उन्होंने प्रमुख मांग के रूप में रखा है और अपना ज्ञापन जो उन के माध्यम से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिसवां को दिया गया है ।जोकि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को लिखा गया और उनसे 17 सूत्री मांगों का निराकरण की अपेक्षा भी जताई बताते चलें कि इन मांगों में प्रोन्नति, वेतन विसंगतियां, सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगों के निराकरण के संबंध में आदि संगठन की मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया जिससे अवर अभियंता विद्युत उपखंड बिसवा विजय कुमार सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने आशा कि हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।


[02/09, 7:06 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्रीहरि टाइम्स समाचार पत्र सीतापुर 9452 4493 00


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...