खबर सीतापुर से पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा राजपत्रित अधिकारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया,

[02/09, 8:30 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: *पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह द्वारा आज दिनांक 02.09.2020 को पुलिस कार्यालय, सीतापुर में राजपत्रित अधिकारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी तथा जिन-जिन बिन्दुओं पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है के सम्बन्ध में निर्दश दिये गये। गोष्ठी में मुख्य रूप से विभागीय जाँच, शासन/पुलिस मुख्यालय/अन्य शाखाओं/आयोगो से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की जाँच एवं उनकी वर्तमान स्थिति, दहेज हत्या, एस.सी./एस.टी एक्ट से सम्बन्धित अभियोगो की वर्तमान स्थिति/वांछित अपराधियों की स्थिति, थानावार आई.जी.आर.एस. की वर्तमान स्थिति, थानावार/सर्किलवार चिन्हित टॉप-10 के अपराधियों की वर्तमान स्थिति व नये टॉप-10 अपराधियों का चिन्हांकन, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की स्थिति, अनावरण हेतु शेष अपराधों में की गयी कार्यवाही, गम्भीर अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में किये गये प्रयास तथा उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए बनायी गयी कार्ययोजना, पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमों में की गयी कार्यवाही, गैंगेस्टर में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध 14(1) में की गयी कार्यवाही की स्थिति, एन.एस.ए. से सम्बन्धित प्रकरणों की स्थिति, गैंग पंजीकरण, पंजीकृत माफियाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, कुर्की हेतु शेष लम्बित मामलों की स्थिति, जनपद के अन्तर्गत जिलाबदर किये गये अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की स्थिति, पुलिस लाइन,कार्यालय, थानों में विशेष मरम्मत हेतु चिन्हित मदों तथा उनकी मरम्मत में आने वाली अन्य लागत, शातिर अपराधियों का हिस्ट्रीशीट खाका खोलने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी और अपराध नियंत्रण हेतु सतर्क रहते हुए अधीनस्थों को समय समय पर आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया।*


[02/09, 8:30 pm] पत्रकार अजय सिंह सीतापुर: अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्रीहरि टाइम्स समाचार पत्र सीतापुर 9452 4493 00


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...