खबर सीतापुर से स्वच्छता अभियान का दुरुपयोग,

शौचालयों का हो रहा दुरुपयोग प्रधानव सचिव मिलकर सरकारी धन का किया दुरुपयोग


 


 सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट


 


 सीतापुर भारत स्वच्छता अभियान के तहत बनवाए गए हर ग्राम पंचायत में शौचालय मगर लोग उस शौचालय का प्रयोग न करके बाहर खुले आसमान के नीचे पहुंच करने जाते हैं और बने हुए शौचालय में घरेलू सामग्री लकड़ी कंडा इत्यादि सामग्री रख रहे हैं इस संबंध में जब शौचालय लाभार्थियों से वार्ता की गई तू उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधानों के द्वारा इस प्रकार शौचालय बनवाए गए हैं कि जिनका कोई भरोसा नहीं कब किस समय गिर जाएं मानक विहीन शौचालय हैं जिनकी लागत लगभग 4 से ₹5000 मैं शौचालय बने हैं तेज हवा आंधी चलने पर शौचालय गिर सकते हैं जिसकी वजह से लोगों को मजबूरन बाहर शौच के लिए जाना पड़ रहा है एवं लगभग 50% शौचालय आज भी नहीं बने हैं और उनका धन निकल चुका है भ्रष्टाचार के चलते दस्तावेजों में 100% कार्य की पुष्टि हो रही है सीतापुर जिला ऑडिओ सीतापुर जिला ओडीएफ घोषित हो चुका शौचालय बने नहीं जिला जिला बन गया ओडीएफ वाह रे सरकार वाह रे अधिकारी यह भाजपा की योगी सरकार की कार्य करने का तरीका सारे काम दस्तावेजों में ही सिमट कर रह गए हैं धरातल पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है करोड़ों का धन विकास कार्य में लगाया गया है भ्रष्टाचारियों की जेब में है अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्री हरि टाइम समाचार पत्र सीतापुर 6394 9333 86


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...