खबर वाराणसी लोहता पुलिस का बड़ा गुड वर्क,

*लोहता पुलिस को मिली सफलता अवैध रिवाल्वर व तमंचा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार* 


 


वाराणसी-लोहता पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध रोकथाम अभियान के दौरान दो युवको को तमंचा तथा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह के अनुसार कोटवां चौकी इंचार्ज राधेस्याम सिंह उपनिरीक्षक अभिषेक राय तथा कांस्टेबल दिवाकर गुप्ता, कॉन्स्टेबल आदित्य कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु वाहन चैकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग व गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो युवक अवैध रूप से तमंचा कारतूस लेकर गंगापुर से लेकर निकले है अकेलवा कि तरफ जा रहे है। पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा रखने वाले दोनों युवकों को अकेलवा पहुंचकर उसे रोकने का इशारा किया तो भागने के लिए तेज गति से चल दिया। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए रास्ते पर घेरा बन्दी कर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध रूप से तमंचा और कारतूस बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों युवकों ने अवैध तमंचा व कारतूस को कहि बेचने के फिराक में थे व किसी घटना को भी अंजाम दे सकते थे।पुलिस ने सूचना के आधार पर युवक को दबोच लिया और उसे थाने ले आए जहां उसकी जामा तलाशी लेने पर उसके लोवर कमर से एक अवैध रिवाल्वर 32 बोर व अवैध देशी तंमचा 315 बोर तथा जेब से पांच कारतूस जिंदा व एक मोटरसाइकिल और 6 सौ रुपया बरामद किए। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करके युवक को जेल भेज दिया है। पूछताछ में पुलिस को युवको ने अपना नाम रवि कुमार राजभर पुत्र स्व राम बृक्ष राजभर निवासी तितखोरी सजोई थाना जंसा व पवन कुमार गौड़ उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार निवासी मिरावन गंगापुर थाना जंसा वाराणसी बताया है।


                     चन्द्रशेखर सिंह


                         सा, सम्पदाक


                        9935402252


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...