लखनऊ व्यापारी नेता पवन मनोचा,

*आज आलमबाग में उत्तर प्रदेश व्यापारी समन्वय समिति के अध्यक्ष पवन मानोचा के नेतृत्व में यूथ के समर्थन में बेरोजगारी दिवस मनाया गया आर्थिक मंदी, नोट बन्दी,जीएसटी, कोरोना लॉक डाउन यह ऐसी सरकारी नीतियां है जिनका डंका पीटते हुए सरकार ने बिगुल फूका था आज इन्ही नीतियो के कारण जीडीपी 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है काम ,उधोग धंधे ,कल कारखाने बन्दी की कगार पर लगातार npa एकॉउंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है लाखो कामगारों का काम छूट गया है व्यापारी वर्ग को कोई भी आर्थिक सहायता नही मिली पैकेज भी लोन ही निकला बिजली का बिल हो बच्चों के स्कूलों की फीस,दुकानों का किराया जीएसटी का कर सरकार की नीतियों के कारण व्यापारी सामाज बेरोजगारी की और अग्रसर है आज व्यापार मण्डल ने आलमबाग में बेरोजगारी दिवस बनाकर विरोध दर्ज करवाया आज के कार्यक्रम के मुख्यकर्त्ता मनीष अरोड़ा रहे ,इंद्रजीत सिंह,कुश अरोड़ा,कृष्ना पाल, अंशुमान मिश्रा,राजेश बत्रा,अजय अग्रवाल,शिवराज भाटिया,रवि कुमार,संतोष तिवारी,कपिल सिंह एवम रोहित कुमार उपस्थित रहे*


         


      *व्यापारी विरोधी एवम बेरोजगारी ,सरकारी नीतियों के खिलाफ काला मास्क पहनकर मौन प्रदर्शन*


 


*पवन मानोचा*🙏🏻


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...