झलकारी बाई हास्पिटल लखनऊ हजरतगंज मे सेवा भाव से दीपक महाजन और वर्षा वर्मा,

एक दिव्य कोशिश ...


नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रभु लगातार कृपा बनाए हुए हैं कन्याओं के लिए कुछ ना कुछ पूजन जैसा कार्य सौंप रहे हैं ...


        आज दिन्नाक20 अक्टूबर को नवदुर्गा पूजा अवसर पर झलकारी बाई महिला एवं बाल चिकित्सालय हजरतगंज लखनऊ में एक दिव्य कोशिश द्वारा 21 न्यूली बोर्न चाइल्ड को हाइजीन किट का वितरण किया गया संस्था द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हाइजीन किट का वितरण किया जाता है हाइजीन किट का वितरण संस्था की तरफ से इस आशय से किया जा रहा है कि नए जन्मे बच्चे को गंदे पुराने कपड़े ना बनाकर नए कपड़े पहनाई जाए और मां द्वारा हर फीडिंग से पहले डिटॉल साबुन से हाथ धो कर हैंड टॉवल से पोंछ कर ही बच्चों को फीडिंग कराएं ताकि बच्चे को कोई बीमारी ना लगे प्रत्येक मंगलवार संस्था द्वारा न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड को हाइजीन किट का वितरण काफी समय से किया जा रहा है प्रत्येक न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड को दो जोड़े नए कपड़े हैंड टॉवल मां के लिए sanitary pad ,face mask, ors pouder बेबी मसाज ऑयल बेबी पाउडर बेबी सोप मदरस soap हैंड सेनीटाइजर केला सेब इत्यादि का वितरण किया गया आज के वितरण में झलकारी बाई हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ रंजना खरे सतायार्थ फाउंडेशन के गौरव गुप्ता जी और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा आज के वितरण में बीना सक्सेना जी डॉक्टर विनीता त्रिवेदी जी शोभा श्रीवास्तव जी अंजू लाल जी प्रत्येक ने ₹1000 का सहयोग तथा गौरव गुप्ता जी द्वारा बेबी पाउडर और साबुन का सहयोग किया गया आप सबको बहुत-बहुत साधुवाद आप यकीन नहीं मानेंगे न्यूली बोर्न गर्ल चाइल्ड के लिए नए कपड़े और इतना सारा सामान पाकर मां के चेहरे पर कितनी खुशी आती है यह बताया नहीं जा सकता आप भी अपनी सेवा से जुड़ सकते हैं संपर्क करें एक दिव्य कोशिश चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805 अध्यक्ष दीपक महाजन 9450111 567


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...