खबर दुबग्गा सब्जी मंडी लखनऊ से है पत्रकार राजेश सिंह चौहान,

🍁🍁आज कई मुख्य खबर, लखनऊ 🍁🍁


 


 


 


लखनऊ राजधानी में सबसे ज्यादा गुंडई दुबग्गा फल व सब्जी मंडी में गेट नंबर 2 पर अवैध तरीके से गुंडों का कब्जा


 


 


दुबग्गा सब्जी मंडी अधिकारी गणों का गुंडागर्दी को समर्थन


 


रिपोर्ट जनाब खान


 


 लखनऊ दुबग्गा फल व सब्जी मंडी ने गेट नंबर 2 पर गुंडों का कब्जा गेट नंबर 2 से सारे प्रतिबंधित गैरकानूनी कार्य होते हैं मंडी समिति अधिकारीगण इस कार्य को रोकने में नाकाम गेट नंबर 2 के आसपास इर्द-गिर्द अवैध तरीके से आढ़ती गणों ने औढ़तों को सजा रखा है आलू टमाटर प्याज की और प्रतिबंध है पॉलिथीन पन्नी कैरी बैग नशीले पदार्थों की सारे गलत धंधे गेट नंबर 2 से शुरू होते हैं प्रतिदिन अधिकारी गणों से इस गलत कार्य के संबंध में कहा जाता है मगर अधिकारी गण देख कर अनदेखा करते हैं गेट नंबर 2 पर गुंडों ने पूरे गेट पर कब्जा कर रखा है नाही मंडी समिति द्वारा गेट पर कोई अधिकारी गण या गार्ड मुस्तैद नहीं रहता गुंडे बाहुबली नशीले पदार्थ बेचने वाले करते हैं अपना मनमानी कार्य गुंडों के समर्थन में मंडी समिति सारे के सारे गैरकानूनी धंधे धड़ल्ले से चल रहे हैं गेट नंबर 2 जब से खोला गया है तभी से हरदोई रोड हाईवे पर ई रिक्शा टेंपो बड़ी तादाद में जाम की स्थिति को उत्पन्न करते हैं दुबग्गा सब्जी मंडी के अंदर सवारी टेंपो सैकड़ों की तादाद में आड़े तिरछे खड़े रहते हैं जाम की स्थिति बड़ी तादाद में पैदा कर देते हैं जिसके कारण आवक जावक हो जाती है बंद मंडी समिति के अंदर सुरक्षाकर्मी गार्ड मंडी के अंदर गेर कार्य धंधे अनदेखा करते हुए कुर्सी पर बैठकर तमाशा देखते रहते हैं अपनी कार्यकारिणी को अंजाम नहीं देते जिसके चलते मंडी के अंदर मासूम बच्चों का उज्जवल भविष्य खराब हो रहा है क्योंकि नशीले पदार्थ प्रतिबंधित चीजेँ गैरकानूनी धंधे मासूम बच्चों से गुंडे बाहुबली गेट नंबर 2 के जरिए कराते हैं दूसरा बड़ा प्रकरण गेट नंबर 2 के अंदर मंडी में दुकान नंबर 25 दुकान नंबर 26 दुकान नंबर 27 दुकान नंबर 28 दुकान नंबर 29 दुकान नंबर 30 कि सारे के सारे दुकानदार रोड के बीचोबीच बड़ी तादाद में फर्जी किसानों के फड़ लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं और कवरेज करने जाते पत्रकारों की गाड़ियों को हानि पहुंचाते हैं बाइकों के अंजन से खिलवाड़ करते हैं कभी तो सिलेंसर तोड़ देते हैं और कभी स्टार्टिंग पिलक को उखाड़ फेंकते हैं पत्रकार के ना होने पर बाइकों को हानि पहुंचाते हैं हैं कवरेज करने गए पत्रकार को उत्पीड़न करते हैं पत्रकार की कवरेज करने में बाधा डालते हैं अगर कोई पत्रकार हानि पहुंचाई हुई बाइक के संबंध में सवाल करता है तो वहां के आढ़ती गण और जो किसान फर्जी तरीके से फड़ लगाए हुए पत्रकार से अपशब्दों का प्रयोग करते हैं दुबग्गा सब्जी मंडी गुंडों बाहुबली आवारा लोफर लफंगों का अड्डा बनी हुई है मंडी समिति अधिकारीगण इसको रोकने में नाकाम साबित नजर आ रहे हैं!


🍁🍁राजेश सिंह चौहान 


राष्ट्रीय अध्यक्ष एव समाजसेवी


जनहित भारतीय पत्रकार एसोशियशन


🍁🍁 राजाजीपुरम से पत्रकार राजेश सिंह चौहान की खास रिपोर्ट न्यूज newsintoday लखनऊ सीतापुर वाराणसी,


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...