विश्वा शुगर फैक्ट्री सीडिवो के द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम गोरिया झालमें संपन्न,

विश्वा शुगर फैक्ट्री सीडियो के द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम गोरिया झालमें संपन्न


 अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्रीहरि टाइम समाचार पत्र सीतापुर


शरद कालीन बाई को लेकर बिसवां शुगर मिल के सीडीओ अंजुल सिंह तोमर के द्वारा ग्राम गोरिया झाल में आज किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में आये सभी किसानों से अर्ली वैरायटी की 0118 , 0238 , 08272, 98014 , 94184 , की बुवाई को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें कार्बनडाजाइम के प्रयोग से गन्ने में लगने वाले लाल सड़न( कैंसर ) रोग से बचा जा सकता है मृदा संरक्षण , बीज संसोधन बीज का शोधन करने के बाद ही बोये और गन्ने से गन्ने के बीच मे लगभग 1 फिट की दूरी और लाईन से लाईन के बीच 4 फिट की दूरी रखनी चाहिये शरद कालीन के समय गन्ना बुवाई करने से फसल में कम रोग लगते है , इस मौके पर अमित सिंह , अखिलेश दीक्षित , रमेश श्रीवास्तव , लक्षिमन , रामपाल , शिवपूजन गुप्ता रजनीश लोधी , मैलु खा , श्रीकृष्ण , रामौतार गुप्ता , कुंजबिहारी , अशोक कुमार , खलील खा , रामजीवन , केदारी , विद्याराम शर्मा , रामधीन , मातादीन आदि किसान मौजूद रहे अजय सिंह ब्यूरो चीफ श्री हरि टाइम समाचार पत्र सीतापुर 63 94 9333 86


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...