ब्लड डोनेट सेवा अनुज श्रीवास्तव,

 [26/12, 9:52 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: डॉ राजीव श्रीवास्तव लखनऊ से 3 यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई जो, जीवन रक्षक  संस्था के  प्रेसिडेंट हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद राजीव सर ऐसे ही आप सेवा करते रहे और जागरुक करते रहे, राजीव सर ने  केजीएमयू में कराई. पूरी इंडियन टीम इंडियन टीम आपके जज्बे को सलाम करती है जय हिंद थैंक यू.

[26/12, 9:58 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: डोनर देवदत्त शर्मा, प्रेसिडेंट बार एसोसिएशन सोहना जिला गुड़गाव

सोहना गुड़गाव से

इस महीने करीब 45 यूनिट हो चुके है और साल में 632 यूनिट करवा चुके है भाईचारा परिवार सोहना 6 कैंप लगा चुके है

Tree plantation

 128 पेड़ इस साल by  Narender yadav

[26/12, 10:04 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: *रक्तकोष फाउंडेशन की पहल पर समर्पण ब्लड डोनर लोकेश मीणा ने 2 वर्षीय चारचौमा (गडेपान, कोटा) के शिवम् हेतु आपातकाल में श्रीजी ब्लड बैंक कोटा जाकर रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया है।*

[26/12, 10:07 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: सी स्काई  फॉउ ड़ेशन  द्वारा  कोविड  मरीज श्रधा  कुश्वाहा  जो  की देवरिया  की रहने वाली है जिनको  कोविड  हुआ है पलाज्मा की बहुत ज़रुरत थी  ज़िसकी  पूर्ती  सी स्काई  फॉउड़ेशन और BRD मेडिकल कालेज  गोरखपुर मे भर्ती है को पलाज्मा  दिया गया 

सी  स्काई  फॉउड़ेशन एवं सेसफा ग्रुप  आफ इन्डिया  संचालक /संशथापक  सच्चिदा नन्द मौर्या  गोरखपुर उ .प्र .

[26/12, 10:13 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: *न दिन देखते है न रात देखते है*

*रक्तदानी सिर्फ ओर सिर्फ हालात देखते है*


आज एक एमरजेंसी केस में सिग्नस हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र में दाखिल जिले सिंह जी(उम्र 75 वर्ष) के लिए(AB+) रक्तदान करते हुए हमारे बड़े भाई सौरभ शर्मा जी हमारे बड़े भाई सौरभ शर्मा जी की वजह से फिर एक जिंदगी बचाई जा सकी,

फिर हमारे बड़े भाई सौरभ शर्मा जी की वजह से किसी के चेहरे पर फिर वहीं मुस्कान बनी रहीं हम भाई के इस निस्वार्थ सेवा भाव को प्रणाम करते है और हम भगवान से प्रार्थना करते है की भाई हमेशा स्वस्थ और खुश रहें.... 

*टीम युवा भारत युवा साथ ट्रस्ट*

          *टीम BPSO कुरुक्षेत्र*

       👏👏👏👏👏👏👏

[26/12, 10:18 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: *#युवा_शक्ति_ब्लड_डोनर्स* *#दिनांक_25_दिसंबर_2020*

*#धनौरा01*

आज धनौरा में बेहद अर्जेंट A+ ब्लड की आवश्कता पडने पर पेशेंट ज्ञानो देवी जी को गजरौला से धनौरा जाकर *अमन अग्रवाल भाईसाहब ने अपना बहुमूल्य A+ ब्लड डोनेट कर रक्तसेवा की।*



*हमें गर्व है अपने भाईचारे पर*


*मेरी ईश्वर से प्रार्थना है ईश्वर भाई को अच्छा स्वास्थ्य दे व तरक़्क़ी दे, ईश्वर सब सुख दे।*

🙏🙏🙏🙏🙏


*#सौरव_त्यागी* *#युवा_शक्ति_ब्लड_डोनर्स*

 *#युवा_तिरँगा_यात्रा*

[26/12, 10:26 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: प्रभाकर प्रजापति नर्सिंग ऑफिसर केजीएमयू ने एक यूनिट स्वयं ब्लड डोनेट किया और दूसरा यूनिट प्रदीप वर्मा के माध्यम से कराया ,पेशंट प्रभाकर मिश्रा उम्र 54 साल गोरखपुर केजीएमयू में पीआरबीसी डोनेट किया .मैं अनुज श्रीवास्तव क्रोना वॉरियर्स all India blood Donor and plasma world social worker group  एंड  मानवता ग्रुप, आप सभी से अपील करता हूं ki ब्लड डोनेशन करते रहें देश aur समाज हित की रक्षा करें एवं प्रभाकर जी को tahe दिल से सलूट एवं उनके साथी प्रदीप वर्मा जी को भी तहे दिल से शुक्रिया करता हूं धन्यवाद.

[: मुरली शर्मा हरियाणा टीम युवा भारत युवा साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष है, मुरली जी के बड़े भाई बसंत कुमार जी ने यम यम हॉस्पिटल मुलाना में भारती पेशेंट को बी पॉजिटिव रक्तदान करते हुए जिंदगी बचाई। निस्वार्थ सेवा के लिए भाई के जज्बे को सलाम और पूरी इंडियन टीम उनके जज्बे को सेल्यूट करती है धन्यवाद जय हिंद जय भारत)

(: लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत  गौड सर ने बताया आज प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेशन करवाया ,साथ ही  अवगत कराना है ki  चौबीस वर्षीय रजत गौड़ जी, अभी तक 25000 यूनिट रक्तदान करवा चुके हैं वहीं 3025 प्लेटलेट्स डोनेट करवा चुके हैं .corona  को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रहे हैं और प्लाज्मा डोनेशन पर भी बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. 10000 से ज्यादा युवा काम कर रहे हैं, राजस्थान पत्रिका ने भी हार्दिक आभार व्यक्त किया  पूरी ऑल इंडियन टीम आपके और टीम के मेंबर को सलूट करती है .साथ ही अवगत कराना है रजत गौड़ सर की टीम लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा स्पिटल में भर्ती patient तुलसी देवी के लिए ए नेगेटिव  रेयर ब्लड ग्रुप आशीष भार सर ने डोनेट किया .poori team आपके जज्बे को सलाम करती है .मैं anuj श्रीवास्तव ऑल इंडिया  ब्लड डोनर प्लाज्मा world social worker group and  मानवता ग्रुप आप सभी से अपील है कि रक्तदान करते रहे और देश सेवा समाज सेवा के लिए काम करते रहे देश seva समाज हित सर्वोपरि हैं. सभी को दिल से प्रणाम एवं सभी डोनर भाई को दिल दे सेल्यूट.)

[26/12, 10:40 pm] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: Anuj Srivastav Corona war: जागरूकता की कमी से लोग जहां अपने परिचितों और सगे-संबंधियों को खून देने में परहेज करते हैं वहीं ‘लाल बूंद  जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान’ हजारों लोगों को जीवनदान दे चुका है। ‘लाल बून्द जिंदगी’ स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले युवाओं की एक संस्था है। जिसमे 10,000 से अधिक युवा जुड़े हैं। युवा जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करते हैं। 


 संस्थान के संस्थापक रजत गौड़ व रवि तिवाड़ी बताते है कि खून नहीं मिलने से मरीजों  को काफी परेशानी होती है। अपने एक दोस्त की सड़क दुर्घटना होने पर रक्त की जरूरत पड़ने पर वहीं से रक्तदान की प्रेरणा मिली और डॉ नगेंद शर्मा के सानिध्य में 5 दोस्तों के साथ मिलकर ‘लाल बून्द जिंदगी’ संस्था बना ली। 

      संस्थान द्वारा हजारों यूनिट रक्तदान करवा कर ब्लड बैंकों में जमा करवाने के साथ आपातकालीन टीमें बनाकर जरूरतमन्दों के लिए रक्त की व्यवस्था करवाई जा रही है। संस्थान द्वारा ज्यादा से ज्यादा नव रक्तदाताओ को प्रेरित कर रक्तदान करवाया जा रहा है। साथ ही  जरूरतमन्दों को 24 घण्टे रक्त मिल रहा है। संस्थान द्वारा अब तक 25,000 से अधिक यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है व संस्थान द्वारा आपातकालीन में डेंगू , प्रसूताओं इत्यादि मरीजो को प्लेट्लेट्स व्यवस्था करवाई जा रही है। कोरोना काल मे 2200 यूनिट से ज्यादा रक्तदान करवाया गया।

[: प्लाजमा डोनेशन अभी तक जोधपुर में 94 यूनिट करवा चुके हैं संस्थान के जिला अध्यक्ष कैलाश जैन वह आपातकालीन टीम प्रभारी मुकेश शर्मा के विशेष सहयोग से)

[24/12, 11:13 pm]  मैं संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत ग़ौड

[ *राजस्थान पत्रिका जोधपुर* के 42 वां स्थापना दिवस पर प्रकाशित विशेष संस्करण में *"30 से कम उम्र के 30 युवा.... इनसे ले सकते है प्रेरणा"* शीर्षक से प्रकाशित खबर में *लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *रजत जी गौड़* की सेवाओं को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए राजस्थान पत्रिका परिवार का हार्दिक आभार।।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...