ब्लड डोनेट सेवा अनुज श्रीवास्तव, लखनऊ

 [24/12, 12:03 am] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: पवन रस्तोगी संपादक महोदय द्वारा अवगत कराया गया है ,अंजनी सिंह उम्र 45 साल समस्या प्लेटलेट डाउन हीमोग्लोबिन लो  और प्लाजमा थेरेपी अभी तक डिमांड में पांच यूनिट की जरूरत है अनुज श्रीवास्तव   क्रोना योद्धा द्वारा ऑल इंडिया टीम के कोऑर्डिनेटर  लखनऊ ke हरीश मिश्रा  सर से संपर्क किया , मिश्रा सर ने तुरंत दो यूनिट की व्यवस्था कराई, जिसमें  रक्त वीर भाइयों ने ब्लड डोनेट किया जो इस प्रकार हैं 1. उमा शंकर सन ऑफ रामकिशोर 2. शुभेंदु विश्वास सन   आप विवेकानंद से करवाया, ऐसे रक्त वीर  भाइयों को ऑल इंडियन टीम नमन करती है और संपादक महोदय रस्तोगी सर, हरीश मिश्रा सर ,को भी नमन है. साथ ही अवगत कराना है कि   3 यूनिट जो शेष था ,पुनः टीम अनुज श्रीवास्तव क्रोना योद्धा द्वारा लगाई गई है, जिसमें जिसमें प्रभाकर जी, nursing officer kgmu lko  और मुकेश श्रीवास्तव जयपुर टाइम्स आफ  इंडिया के चीफ, सच्चिदानंद मौर्य स्काई फाउंडेशन गोरखपुर आदि को लगाया गया है. जिसकी मानिटरिंग अनुज श्रीवास्तव क्रोना वारियर्स द्वारा की जा रही है .आज से कल तक व्यवस्था हो जाएगी . मैं अनुज श्रीवास्तव क्रोना  वारियर्स बालाजी सावित्री देवी ब्लड डोनेशन सुल्तानपुर यूपी ,ऑल इंडिया ब्लड डोनर एंड प्लाजमा ,saveदी humanity  groop एंड वर्ल्ड सोशल वर्कर ग्रूप, कैंसर फाइटर टीम  group आदि पर काम कर रहा हूं जिस में, मेवा लाल सिंह सर 

 इंटरनेशनल motivator ऑल इंडिया ब्लड डोनर एंड प्लाजमा सेब दी humanity ग्रुप एंड world  सोशल  वर्कर ग्रुप, इंसानियत ग्रुप, आदि पर काम कर रहे हैं. जिसमें अनिल लुनिया sir संजय मेहता sir ब्लड डोनर थाईलैंड बैंकॉक, नागेश्वर मालवीय आदि काम कर रहे हैं. साथ ही सारे स्टेट्स से नामचीन लोग bhi  काम कर रहे हैं एवं वर्ल्ड लेवल पर भी समाजसेवी काम कर रहे हैं. मैं अनुज श्रीवास्तव Corona योद्धा आप सभी से अपील करता हूं, कि रक्त, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आद दान करते रहें और समाज को जागरूक करते रहें, ब्लड दान से बढ़कर दुनिया में कोई दान नहीं है . रिकॉर्ड विद ऑल इंडियन टीम जय बालाजी जय हिंद जय भारत.

[24/12, 12:07 am] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: Anuj Srivastav Corona warriors,balaji savitridevi blood donation sultanpur up, attached to all india blood help group mumbai,all blood donor and plasma.plasma bank and plasma ,all india,delhi blood group and plasma,world social worker group and save the humanity group,cancer fighter group.m.n.7007905234.

[24/12, 12:16 am] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: कल दिनांक 22 दिसंबर को गुरमीत भैया आल इंडिया कोऑर्डिनेटर द्वारा, मुझे जो फोन किया गया गया था, जिसमें कल ही व्यवस्था कराई गई थी एबी निगेटिव, जो रेयरेस्ट ऑफ रेयर माना जाता है. उसी क्रम में आज दिनांक 23 दिसंबर को डॉक्टर सुधाकर सिंह  महान समाजसेवी, सुल्तानपुर द्वारा आज एक यूनिट की व्यवस्था कराई गई राय  sahas Singh  सन ऑफ शारदा सिंह. शारदा सिंह जी सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट hai ,जो गोलाघाट के पास है .डॉ सुधाकर सिंह सर की महती भूमिका रही. मैं अनुज श्रीवास्तव ऑल इंडिया ब्लड डोनर एंड प्लाज्मा, वर्ल्ड सोशल वर्क ग्रुप एंड सेब ह्यूमैनिटी ग्रुप पर काम कर रहा हूं. आप सभी से अपील करता हूं कि रक्तदान करते रहें संसार में इससे बड़ा दान कोई नहीं होता. जयहिंद जय भारत धन्यवाद.

[24/12, 12:17 am] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: आज दिनांक 23 12 20 को कृतिका यादव को ब्लड डोनेट करते हुए रक्त वीर भाई रुद्र सिंह ए पॉजिटिव सुल्तानपुर यूपी  एवं साथ में अनुज श्रीवास्तव को रोना योद्धा बालाजी सावित्री देवी ब्लड डोनेशन सुल्तानपुर यूपी अटैच टू ऑल इंडिया ब्लड  हेल्प ग्रुप मुंबई ऑल इंडिया ब्लड डोनर एंड   प्लाज्मा सेब दी ह्यूमैनिटी ग्रुप एंड वर्ल्ड सोशल वर्कर ग्रुप, कैंसर फाइटर ग्रुप आदि. आप सभी से अपील है, कि ब्लड, प्लाज्मा एच डी पी,  आदि डोनेट करते रहे. साथ ही समाज को इसके लिए जागरूक करते रहे, क्योंकि  देश हित समाज हित सर्वोपरि है जय बालाजी जय हिंद जय भारत

[24/12, 12:18 am] ब्लड अनुज श्रीवास्तव शुलभ श्रीवास्तव: जिला अस्पताल के साथी जो आज भी रक्तदान में अपनी महती भूमिका निभाई. अनुराग पांडे सर ,अनुराग गुप्ता, महिला इन charge  साथी रहे. सभी स्टाफ का बहुत अच्छा  व्यवहार रहा, आज भी ब्लड डोनेशन का कार्य संपन्न हुआ अनुज श्रीवास्तव  ऑल इंडिया ब्लड डोनर एंड प्लाजमा. सभी द्वारा संदेश दिया गया कि  ब्लड दान महा दान हैं ,आप सभी रक्तदान करते रहें  . जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर यूपी इंडिया. जय बालाजी जय हिंद जय भारत थैंक यू वेरी मच


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विजयादशमी पर्व पर लोटे वाले हनुमान मंदिर मे क्षत्रिय समाज,

सेवा में श्रीमान संपादक  प्रकाशनार्थ  भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाध...