विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर परवरिश स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,

परवरिश स्कूल में दिव्यांग बच्चों की बेहतर परवरिश : सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व 
दिव्यांगता बाधक नहीं योग्यता है : सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा 
विश्व विकलांग दिवस पर परवरिश स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली और प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम 
लखनऊ । दिव्यांग बच्चों की शिक्षा दीक्षा एवं इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये पिछले एक दशक से अधिक समय से कार्य कर रही संस्था परवरिश स्कूल , निराला नगर में आज विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा अपूर्व सीनियर सब इंस्पेक्टर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा अपूर्व ( सीनियर सब इंस्पेक्टर ) एवं सलमान अली काजी ( दृष्टि बाधित ) विशेष शिक्षक का स्वागत स्कूल की डायरेक्टर डॉ . कुसुम सिंह द्वारा गुलदस्ता भेंटकर और बच्चों द्वारा चंदन का टीका लगाकर किया गया । 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा अपूर्व ने दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते कहा कि दिव्यांग बच्चों ने सराहनीय प्रस्तुतियों से ये साबित कर दिया कि दिव्यांगता बाधक नहीं योग्यता है ।  दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह प्रेम , आत्मीयता और आगे बढ़ने के अवसर मिलने पर ये किसी से पीछे नहीं रहेंगे । आज हर क्षेत्र में दिव्यांग जनों ने कामयाबी का परचम लहराया है । इन विशेष बच्चों की अच्छी परवरिश के लिये ही डॉ कुसुम सिंह के कुशल संयोजन में परवरिश स्कूल प्रयासरत है । सलमान अली काजी ने विशेष बच्चों की समस्याओं और समाधान विषय पर अपने अनुभव साझा किये ।
दिव्यांग बच्चों के प्रति लोगों में संवेदना और जागरूकता लाने के उद्देश्य से अथिति गणों के साथ विशेष बच्चों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक जागरूकता पद यात्रा निकाली । 
इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । स्कूल के दिव्यांग बच्चे बाजील , वैष्णवी , अलनबी , गणेश , कार्तिक , अभिनीत , रुद्राक्ष , रागिनी , आशीष , यश पाण्डेय आदि ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । सक्षम के गीतों और वैष्णवी के शानदार नृत्य को लोगों ने बहुत सराहा । योगासन , गायन आदि के साथ फैंसी ड्रेस वॉक में भी दिव्यांग बच्चों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।  
डायरेक्टर डॉ कुसुम सिंह ने दिव्यांगता विषय पर अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि परवरिश स्कूल परिवार विविध गतिविधियों के माध्यम से इन विशेष बच्चों की सेवा को अपना सरोकार मानता है  । 
कार्यक्रम में शामिल समाज सेविका रत्ना तिवारी ( सचिव सुगन्धा जनसेवा संस्थान व  शक्तिस्वरूपा समूह  ) , रुपाली श्रीवास्तव ( उदगम वेलफेयर फाउंडेशन ) , आर .के .द्विवेदी , डॉ कुमुद श्रीवास्तव , नीतू शर्मा , मनु तिवारी (पत्रकार ) सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...