8 मार्च महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,

जैसा कि आप सभी को पता है कि 8 मार्च को रूस की महिलाओं ने 1917 में रोटी और शांति को लेकर चार दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया और तभी से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और आगे भी इसी तरह से महिला दिवस मनाया जाएगा और क्यों की महिला दिवस पर ही लोग याद करते हैं मगर जहां भी महिला का अपमान हुआ इतिहास गवाह है उसका उद्धार आज तक नहीं हुआ तो हम सब याद रखें कि कभी भी महिला का अपमान नहीं होने देना है और जिस घर में महिला का सम्मान हुआ वो घर स्वर से सुंदर परिवार साबित हुआ है और हमेशा रहेगा ऐसा हमारे व्यापारी व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण मिश्रा जी का कहना है और हमारा भी ऐसा ही कहना है, पत्रकार दिनेश कुमार के साथ पत्रकार राहुल शुक्ला न्यूज एजेंसी newsintoday सम्पादक पवन कुमार रस्तोगी,9839780765, श्री हरि टाइम्स राष्ट्रीय समाचार पत्र लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...