लखनऊ आलमनगर वार्ड पार्षद नागेन्द्र सिंह का गुड वर्क,

आज आलम नगर वार्ड के अंतर्गत स्थित महावीर प्रसाद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्राओं को 298 मोबाइल स्मार्ट फोन व टेबलेट B.A,M.A,B.COM,B.Ed, M.Ed की छात्राओं को वितरित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद रेखा सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया एवं योगी जी शिक्षा जगत में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिससे बच्चों का प्रोत्साहन शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है इस कार्यक्रम में प्रबंधक अवधेश सिंह, पूर्व पार्षद नागेंद्र सिंह ,प्रेम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...