मिशन कैंसर फ्री इंडिया

*मिशन कैंसर फ्री इंडिया*
-----------------------------------
 स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में लखनऊ,आई. एम. रोड पर स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया! जिसके अंतर्गत समाज को मिशन कैंसर फ्री इंडिया के माध्यम से कैंसर होने के बाद आने वाली परेशानियों से निजात पाने के लिए कैंसर ना हो इसके लिए जागरूक किया किया! एवं जागरूकता अभियान में उपस्थित सभी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे की जाती है इसका प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलू त्रिवेदी, राष्ट्रीय संगठन सचिव वी. बी. पांडे, प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे, नीमा पंत,पूनम गुप्ता,पियूष कश्यप,, प्रवीण भूषण, फैजुल्लागंज वार्ड की अध्यक्ष मधु रस्तोगी, नीलम सिंह, रश्मि सिंह, मीरा सिंह, रेनू गुप्ता एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
     रिपोर्टर
   रत्ना तिवारी
7898355529

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...