पत्रकारों द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह लखनऊ,

*भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने उपखण्ड अधिकारियों का बढ़ाया मान सम्मान*

 *लखनऊ| आशियाना पावर हाउस के उपखण्ड अधिकारी अंकित द्विवेदी का हाल ही में पावर हाउस 9B वृन्दावन से स्थानांतरण आशियाना पावर हाउस हुआ है इनके द्वारा सामाजिक हित में किए गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है इनका सकुशल व्यवहार आम जनमानस को काफी भा रहा है जिसकी वजह से भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों ने भेंट स्वरूप  पुष्प गुच्छ व डायरी पेन देकर स्वागत व अभिवादन किया इसी मंगल कामना के साथ उपखण्ड  अधिकारी अंकित द्विवेदी से संस्था के पदाधिकारियों ने यहअपेक्षा की इसी प्रकार आगे भी जनता के प्रति निस्वार्थ व निष्ठापूर्ण भाव से कार्य करते रहेंगे जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने यहआश्वासन दिया कि किसी प्रकार का उपभोक्ताओं को शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा ,*
*इसी क्रम में आशियाना पावर हाउस से वृंदावन पावर हाउस 9 बी स्थानांतरित हुए उपखण्ड अधिकारी अभिषेक दुबे का भी पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत व अभिवादन किया गया संस्था के द्वारा उपखण्ड अधिकारियों का इसलिए मान सम्मान बढ़ाया गया ताकि ऐसे  अधिकारी गण अधिक मेहनत लगन से काम करें एवं दूर-दराज जनपदों से आकर  हमारे बीच कार्य करते हैं   इसलिए  उपखण्ड अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह, प्रदेश प्रभारी एल, एम ,यादव, प्रदेश सचिव एस ,के ,द्विवेदी ,प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शकील ,प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर बाजपेई ,वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र नाथ तिवारी ,सहित तमाम संस्था के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा यह शुभ कार्य संपन्न हुआ. रिपोर्ट दिनेश कुमार श्रीहरि टाइम्स लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...