महिलाओ ने लगया चित्रकला प्रदर्शनी,

रुद्राणी-द पावर ऑफ वीमेन एक ऐसी समूह चित्रकला प्रदर्शनी  जो देशभर की 20 महिला चित्रकारों ने महिला शक्ति को समर्पित करते हुए नवरात्रि के अवसर पर ललित कला अकादमी के रिजनल सेंटर अलीगंज में लगाई है । प्रदर्शनी का उद्घाटन ललित कला अकादमी दिल्ली की जनरल कॉउंसिल मेंबर वरिष्ठ चित्रकार शुभा वैद्य ,वरिष्ठ चित्रकार श्री अखिलेश निगम के साथ ही ललित कला अकादमी लखनऊ के सचिव श्री देवेंद्र त्रिपाठीजी द्वारा किया गया ।इस प्रदर्शनी में 
शुभा  वैद्य,निकिता कचोलिया ,अनु दिक्षित ,डॉ.सुषमा जैन ,डॉ, विम्मी मनोज इंदौर
शबनम शाह खण्डवा
इशिता चौधरी नागपुर
गायत्री वर्मा होशियारपुर
सपना शर्मा, प्रतिमा सिंह,तृप्ति पाहवा, डॉ,मनीषा सिंह,वर्षा श्रीवास्तव, डॉ.सत्या सिंह, विनीता राठौर, बबली चौबे, उपासना त्रिपाठी,डॉ.शगुफ्ता खानम,तैजसी मिश्रा  लखनऊ ने अपनी अपनी चित्र शैली में महिला शक्ति को अपने नज़रिये से प्रस्तुत किया है । ये समूह चित्रकला प्रदर्शनी दिनांक 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2022 के बीच सुबह 11:30 से शाम 7:30 बजे तक आमजनों के दर्शनार्थ खुली है। इस प्रदर्शनी का आयोजन वरिष्ठ चित्रकार गिरीश तिवारी के साथ सपना शर्मा एवं प्रतिमा सिंह ने किया है।
      रत्ना तिवारी
      रिपोर्टर
       हरी भूमि 
   7898355529

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...