ज्येष्ठ के माह मे मंगलवार भंडारे का आयोजन हुआ,

*ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को* *बड़ा मंगल कहा जाता है*
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने का विशेष महत्व है और इस महीने के मंगलवार के दिन को कुछ स्थानों पर बड़े मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है।  
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी भगवान राम से पहली  बार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दिन ही मिले थे। तभी से यह मान्यता है कि इस महीने के सभी मंगलवार के दिनों को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस ख़ास दिन में मंदिरों में कीर्तन होते हैं, भक्तों के लिए भंडारे होते हैं और जगह-जगह पर प्याऊ लगवाए जाते हैं। दरअसल बड़ा मंगल उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और ऐसी मान्यता है कि इसकी शुरुआत भी यहीं से हुई थी।
इस साल ज्येष्ठ माह की शुरुआत 17 मई 2022 से हुई है और यह 14 जून 2022 तक समाप्त होगा। इस प्रकार इस महीने में 5 मंगलवार हैं जिन्हें बड़ा मंगल कहा जा रहा है। इस साल के ज्येष्ठ महीने की खास बात यह है कि इसका प्रारंभ और समापन दोनों ही मंगलवार के दिन से होगा, इसलिए ज्येष्ठमहीने का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। पंडितों के अनुसार इस साल बड़े मंगल की तिथियां 17 मई, 24 मई, 31 मई, 7 जून और 14 जून है

 इसकी कहानी के अनुसार एक बार नवाब मोहम्मद अली शाह के पुत्र बहुत बीमार पड़ गए। तब उनकी पत्नी ने अपने पुत्र का इलाज कई जगह करवाया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। इसके पश्चात लोगों ने उनकी पत्नी को अपने पुत्र की कुशलता के लिए लखनऊ के अलीगंज में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाने और वहां हनुमान जी की पूजा करते हुए मन्नत मांगने की सलाह दी। नवाब ने वैसा ही किया और उनका बेटा भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया। इसके बाद नवाब और उनकी पत्नी ने हनुमान मंदिर की मरम्मत करवाई। मंदिर की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को शहर वासियों को पानी और गुड़ का शर्बत बांटा गया। तभी से बड़े मंगल की शुरुआत हुई।
आज श्री राम जी प्रभु द्वारा आयोजित किए गए विशाल भंडारे में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी व श्रीमति रीता बहुगुणा जी के आगमन से उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तथा श्री राम जी की कृपा से यह विशाल भंडारा सफल हुआ।
अतुल गुप्ता ,सिद्धार्थ गुप्ता, अनूप मिश्रा इत्यादि लोग समलित होके भंडारे में सयोग प्रदान किए
श्री हरी टाइम्स 
रत्ना तिवारी
७८९८३५५५२९

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...