प्रदेश टॉपर आशुतोष कुमार आशुतोष कुमार का कुछ कोचिंग संस्थान वाले फोटो लगाकर कर रहे दुरुपयोग
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान पाने वाला वाराणसी में प्रथम स्थान पाने वाले आशुतोष कुमार का कहना है कि वह शांति शिक्षा निकेतन स्कूल तथा एमएम कोचिंग से शिक्षा प्राप्त किया हैl परंतु कुछ कोचिंग वाले मेरी फोटो फोटो लगाकर दुश प्रचारित कर रहे हैंl जिनके हमें कभी गया भी नहीं l
आशुतोष ने आगे बताया कि प्वह आई आई ए एस देश की सेवा करना चाहता है अपने सपने को साकार करने के लिए आगे और मेहनत से पढ़ाई करेंगे आशुतोष कुमार शांति शिक्षा निकेतन आयल एमएम कोचिंग का छात्र के रूप में आशुतोष कुमार हाई स्कूल में 96.33% अंक के साथ प्रदेश के टॉप टेन की सूची में आठवां स्थान वाराणसी में प्रथम स्थान हासिल किया वह सुलेमान पुर निवासी पिता श्री राम दुलार प्राइवेट महाविद्यालय के लिपिक के पद पर कार्यरत हैं माता रजनी देवी आशा के रूप में कार्य करती हैं वह अपने बेटे की उपलब्धि पर बहुत खुश हैं l
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह सम्पादक
No comments:
Post a Comment