कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत,

॥ जयश्री कृष्ण ।। 
*न्यू गणेशगंज जन्मे नटखट कान्हा*
लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर शुक्रवार से छ्ह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों की शुरूआत हुई। झांकी संयोजक अनुपम मित्तल में बताया कि शुक्रवार को डिजिटल मूविंग झांकियों की श्रृखला में कान्हा के जन्म  लीला को प्रदर्शित किया गया। भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से आठवें पुत्र के रूप में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। उसी समय बादलों में बिजली कड़क रही थी, भयंकर बारिश हो रही थी तभी कारागार के फाटक अचानक खुल गए, कारागार के जागते हुए पहरेदार भी सो गए और देवकी वासुदेव की हाथ पैरों की बेडिया स्वतः ही खुल गई। तब वासुदेव ने देवकी की आठवी संतान को टोकरी में रखकर सिर पर उठाकर मथुरा के कारागार से नंदजी के घर वृंदावन की ओर यमुना के उपनती जलप्रवाह के बीच प्रस्थान वाले दृश्य को कान्हा के जन्म लीला झांकी में प्रदर्शित किया गया। वहीं अन्य झांकियों में राम दरबार में राम लक्ष्मण सीता हनुमान के अलौकिक दर्शन, सावन में झूला झूलते राधा कृष्ण, हनुमानजी के हृदय में राम सीता के दर्शन, 20 फिट ऊंचा शिवलिंग, मदारी का खेल दिखाते हुए बंदर, सपेरा की धुनों पर नाचते हुए सांप की एनिमेडेट स्वचालित झांकियां सभी भक्तगणों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। न्यू गणेशगंज के झांकी स्थल को कोलकाता की एलईडी लाइट से पैनलों एवं विशालकाय द्वारों पर कान्हा की विविध मनोहारी लीलाओं को उकेरा गया था।  एवरेस्ट पर्वतमाला पर तिरंगा फहराते हुए वीर सैनिकों के बीच थ्रीडी सेल्फी कार्नर में क्या बच्चें क्या जवान सेल्फी फोटो खीचने के लिए अपनी बारी का लम्बी कतारों में इंतजार  कर रहे थे। 20 अगस्त शनिवार को कान्हा की गोकुल भ्रमण का दृश्य प्रदर्शित किया जाएगा। झांकियों का अवलोकन करने के लिए भक्त प्रतिदिन सांय 6 बजे से रात 12 तक कर सकेंगे|
सम्पर्कसूत्र
झांकी संयोजक  
अनुपम मित्तल 9415026373

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...