*लोहता पुलिस ने शातिर सायकिल चोर को धर दबोचा, दस सायकिल बरामद*
*लोहता*:लोहता पुलिस टीम ने गुरुवार को सुबह 5 बजे एक शातिर चोर को दस स्पोर्टस साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है।
लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह गस्त के दौरान लोहता पुलिस को मुखबिर खास सूचना मिली कि एक शातिर सायकिल चोर धमरिया पुल के पास स्पोर्ट सायकिल बेचने के लिए खड़ा है।
सूचना पाकर मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक सुनील यादव ने मुखबिर के इशारे पर उसके पास पहुचे जहाँ वो भागने की फिराक में था,पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह साइकिल छोड़ रास्ता पकड़ भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसे कुछ दूर पर ही दबोच लिया। पकड़ा गया शातिर चोर का नाम लल्ला 25 वर्ष पुत्र किशुन ग्राम मार्चवार थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही का निवासी है,और शातिर साइकिल चोर के खिलाफ जंसा व सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में पुलिस को उसने दस स्पोर्ट्स साइकिलों को चुराने की बात कही और उसने बरामद भी करवाया, *बरामद सायकिल कीमत लगभग 70 हजार बताई गई है*। पकड़ा गया सायकिल चोर को लोहता पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
No comments:
Post a Comment