*क्षय रोगियों में हुआ पोषण पोटली का वितरण*
***************************
*पीएम मोदी के नेतृत्व में 2025 तक क्षय मुक्त होगा भारत*
***************************
*क्षय रोगियों की दवा का क्रम न टूटे - विद्यासागर राय*
***************************
वाराणसी 30सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा पिछले 17 सितंबर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा में 21 रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में क्षय रोग मुक्त अभियान के तहत देश 2025 तक क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा। जनता ने भी माना है कि मोदी है तो मुमकिन है। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में चिकित्सकों की टीम क्षय रोग मुक्त के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। उन्होंने क्षय रोगियों से आह्वान किया कि दवा का क्रम ना टूटे।
श्री विद्यासागर राय ने कहा कि क्षय रोगियों के साथ पूरी सरकार और संगठन साथ - साथ है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने कहा कि क्षय रोग के मरीजों को डाइट में हाई प्रोटीन को ज्यादा रखना चाहिए। उन्होंने क्षय रोग के मरीजों का आह्वान किया कि उनके परिजनों में भी कहीं लक्षण प्रतीत होता है तो उनका एनजीओ के माध्यम से एक्सरे कराया जाता है। उनमें कोई बीमारी का लक्षण तो नहीं है, यह देखा जाता है। उन्होंने कहा कि मौसमी फलों का सेवन करें क्योंकि मौसमी फलों के सेवन से बीमारी दूर रहती है।
मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार भाजपा महानगर ने 104 टीवी के मरीजों को गोद लिया है। शुक्रवार को प्रत्येक पदाधिकारियों ने गोद लिए हुए दो - दो मरीजों से टेलिफोनिक वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की। मीडिया प्रभारी किशोर सेठ ने कहा कि शीघ्र ही महानगर के पदाधिकारी गण क्षय रोगियों से मिलेंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सह संयोजिका महानगर कोषाध्यक्ष डॉ रचना अग्रवाल ने बताया कि भाजपा पदाधिकारियों ने शुक्रवार को क्षय मरीजों से टेलीफोन सवाल पूछे कि क्या आप अपनी दवा रोज खा रहे हैं, किसी प्रकार का गैप तो नहीं हो रहा है, दवा आशा से मिल रहा है कि कर्मचारी से, दवा पूरे 6 महीने बिना किसी गैप के खाना है, घर में किसी और को खांसी बुखार वजन कम होना सांस फूलना सीने में दर्द की समस्या तो नहीं है, अगर है तो तुरंत सेंटर पर अपने आशा के साथ भेजकर टेस्ट कराएं इत्यादि बातों की जानकारी लिया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डॉक्टर पीयूष राय, डॉक्टर अमित सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, डॉक्टर रचना अग्रवाल, विवेक मौर्या, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, मधुप सिंह, कमलेश सोनकर, ऋतिक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
No comments:
Post a Comment