*चित्र में गांधी जी का व्यक्तिव और कृतित्व*
(रत्ना तिवारी)
श्री हरी टाइम्स
लखनऊ
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य संग्रहालय लखनऊ में आयोजित महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जय देवी किशोर उपस्थित रही और उन्होंने इस अवसर पर जब छायाचित्र को महसूस किया और अपने शब्दो मे कहा
देश के स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी का योगदान और उनके सपनों के भारत को चित्रों के माध्यम से देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है। किसी पेंटिंग में महात्मा गांधी, किसी में चरखा, खादी और उनका प्रिय भजन तो किसी चित्र में गांधी के बाद का स्वतंत्र और आधुनिक भारत। राज्य संग्रहालय लखनऊ
में हुई चित्रांकन कार्यशाला में चित्रकारों द्वारा तैयार गांधीजी पर आधारित चित्र यहां प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में कलाकारों ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र और विभिन्न संदर्भ इन चित्रों के जरिए प्रदर्शित किए। एक अक्टूबर से शुरू हुई प्रदर्शनी का सात अक्टूबर तक चलेगा
No comments:
Post a Comment