*नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल*
लखनऊ
श्री हरी टाइम्स
( रत्ना तिवारी)
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत कसान खान कंदारी द्वारा मलिहाबाद से पैदल चलकर जीपीओ हजरतगंज तक हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो का संदेश देते हुए , नशा मुक्त हिंदुस्तान बनाने की मुहिम को लेकर यह यात्रा प्रारंभ की यात्रा का शुभारंभ
किया गया और जय देवी किशोर मुख्य अतिथि रहीं
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्रों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। इस सहायता से इन केंद्रों में नशे से ग्रस्त लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है। इन केंद्रों में दाखिल होने वाले लोगों को रहने, खाने एवं दवाइयों की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाती है।
पिछले कुछ सालो से नशा लोगो को अपना आदी बना रहा है. लोग नशेड़ी बनकर अपना तथा अपनों का भविष्य बर्बाद करने को तुले हुए है. इसलिए हमें नशे से मुक्ति के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है. आज की युवा गुटका, बीडी, सीक्रेट और शराब पीकर खुद को शाही जीवन देना का प्रयास करता है उनके साथ वहा उपस्थित
No comments:
Post a Comment