लखनऊ राजाजीपुरम में सम्मान समारोह आयोजित हुआ,

राजाजीपुरम स्थित सेण्ट अनजानिस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हाजी सैफ़ हसनैन निवर्तमान नगर सचिव समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर को उनके समाजिक कार्यों के लिए विधालय की प्रबंधक तरु सक्सेना जी के द्वारा अंगवस्त्र और विधालय का स्मृति चिन्ह भेंट  किया गया इस अवसर पर सैफ़ हसनैन जी ने बच्चों को सफलता के मन्त्र दिए और भविष्य में विधालय के बच्चे समाज हित के लिए काम करे और सुनहरे देश  के निर्माण में अपना योगदान दे ऐसी शुभकामनाए प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...